14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में एयर एम्बुलेंस का शुभारंभ, CM हेमंत सोरेन बोले हर तबके के लोगों को मिलेगा इसका लाभ

झारखंड को बड़ी सौगात मिली है. रांची एयरपोर्ट पर सीएम हेमंत सोरेन ने एयर एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया. बता दें कि झारखंड के प्रमुख शहरों में यह सेवा 24 घंटा उपलब्ध रहेगी. रांची, देवघर, दुमका, बोकारो, गिरिडीह जमशेदपुर सहित कई जिला शामिल है. इस दौरान सीएम ने कहा हर तबके के लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

Air Ambulance Launched in Jharkhand: झारखंड को बड़ी सौगात मिली है. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सीएम हेमंत सोरेन ने एयर एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया. बता दें कि झारखंड के प्रमुख शहरों में यह सेवा 24 घंटा उपलब्ध रहेगी. रांची, देवघर, दुमका, बोकारो, गिरिडीह जमशेदपुर सहित कई जिला शामिल है. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. एयर एंबुलेंस काफी दिनों से इसकी जरूरत झारखंड को थी. ऐसे में जब भी हम इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री के पास जाते थे तो उनके मन में यह बात आई कि क्यों न स्थायी तौर पर इसकी शुरुआत की जाए.

इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक और कड़ी जुड़ गई है. आजतक स्वास्थ्य सेवा पर कई टीका टिप्पणी की गई. लेकिन हमने यहां की विभन्नता में भी स्वास्थ्य सेवाएं बहाल की है. आज झारखंड की सड़कों पर सैकड़ो एम्बुलेंस दौड़ती है. जिन पहाड़ी क्षेत्रों में एम्बुलेंस नहीं जा पाता वहां हमने बाइक एम्बुलेंस की शुरुआत की है. और आज एयर एंबुलेंस की शुरुआत हुई है. रिम्स को लेकर अखबारों में कई खबरें छपती रहती है. हाई कोर्ट की तरफ से भी टिप्पणी की जाती है. लेकिन आज रिम्स में अत्याधुनिक सुविधाओं वाले मशीन लगाएं गए हैं. हमारे सामने बहुत चुनौतियां है. इससे लड़ने की जरूरत है. इसकी शुरुआत की घोषणा होते साथ लोगों के बीच उत्सुकता है. 200 से 250 लोग अबतक दिए गए नम्बर पर लोग संपर्क कर चुके हैं.

ऐसे में ये एयर एंबुलेंस सिर्फ अमीरों को नहीं बल्कि गरीबों को भी मिलेगी. पैसे की अभाव में गरीब मरीजों को भी एयर एम्बुलेंस की सुविधा मिलेगी. मैं अक्सर एयरपोर्ट से गुजरते हुए हर दिन एयर एंबुलेंस को उड़ान भरते देखता था. जब पता किया तो बड़ी संख्या में लोगों को इसकी जरूरत रहती है. इसी को देखते हुए झारखंड सरकार की तरफ से एयर एम्बुलेंस की शुरुआत की गई. अक्सर देखने को मिलता है कि समय के अभाव में लोग एयरपोर्ट तक भी नहीं पहुंच पाते हैं. इसको देखते हुए झारखंड सरकार का प्रयास रहेगा कि जल्द ही झारखंड के सड़कों के किनारे हैलीपेड बनाया जाएगा, ताकि समय की बचत हो सके.

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा एयर एंबुलेंस में हर तबके के लोगों को लाभ मिलेगा. जरूरत के हिसाब से सभी को लाभ मिलेगा. ये केवल पैसे वालों के लिये नहीं है, जो पैसे नहीं भी दे पायेगी, उसे भी यह सेवा मिलेगी.

Also Read: झारखंड के लोगों को आज मिलेगी Air Ambulance की सौगात, CM हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें