दिल्ली, बेंगलुरु से आए विमान यात्रियों को रांची में झेलनी पड़ी परेशानी, देखें VIDEO

चुटिया के संदीप ने कहा कि वह इंडिगो की फ्लाइट से रांची आए हैं. टैक्सी नहीं मिल रही. पैदल जाना पड़ रहा है. वहीं, कई लोग परिवार के साथ आए थे. उन्हें बच्चों को लेकर पैदल चलना पड़ा.

By Mithilesh Jha | November 14, 2023 11:38 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए रांची पूरी तरह से तैयार है, तो दूसरी ओर दिल्ली, बेंगलुरु से फ्लाइट से आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. एयरपोर्ट के बाहर उन्हें कोई टैक्सी नहीं मिली. जो भी विमान से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचा, उसे पैदल ही अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ा. करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल चलने के बाद इन लोगों का गुस्सा साफ देखा जा रहा था. चुटिया के संदीप ने कहा कि वह इंडिगो की फ्लाइट से रांची आए हैं. टैक्सी नहीं मिल रही. पैदल जाना पड़ रहा है. वहीं, कई लोग परिवार के साथ आए थे. उन्हें बच्चों को लेकर पैदल चलना पड़ा. बेंगलुरु से आए एक यात्री ने कहा कि काफी परेशानी हो रही है. हिनू चौक पर उसने प्रभात खबर के साथ बातचीत में कहा कि अभी तो पैदल चल रहे हैं. पता नहीं और कितनी दूर तक पैदल चलना होगा.

Next Article

Exit mobile version