Air Pollution : अब क्या रांची में भी सांस लेना होगा मुश्किल ?
प्रदूषण का खतरा देश की राजधानी दिल्ली के साथ- साथ छोटे शहरों में भी बढ़ रहा है. बढ़ते प्रदूषण का असर इसी से लगाया जा सकता है कि कई राज्यों की हवा अब प्रदूषित होने लगी है
झारखंड की राजधानी रांची की हवा कितनी साफ है. आप कितनी प्रदूषित हवा में सांस ले रहे हैं ? इन सारे सवालों के जवाब अब आपको आसानी से मिल सकते हैं. आप राह चलते अंदाजा लगा सकते हैं कि हवा में कितना प्रदूषण है. रांची के अलबर्ट एक्का चौक पर एक प्रदूषण मीटर लगा है.