रांची : ईद के मुबारक मौके पर सोमवार (25 मई, 2020) को बेंगलुरु से एयर एशिया की पहली फ्लाइट रांची में लैंड हुई, तो अपने घर पहुंचने की खुशी इसके यात्रियों के चेहरे पर साफ झलक रही थी. लॉकडाउन के बाद रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर यह विमान सुबह 7:40 बजे पहुंचा. विमान से उतरने वाले यात्री पूरी जांच प्रक्रिया से गुजरने के बाद एयरपोर्ट से बाहर निकले, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था.
हाथों में ग्लव्स और चेहरे पर मास्क के साथ फेस शील्ड लगाकर आये यात्री एयरपोर्ट अथॉरिटी की व्यवस्था से खुश थे. हालांकि, किराया को लेकर उनकी शिकायत थी. उनका कहना था कि उन्हें ज्यादा किराया का भुगतान करना पड़ा. यात्रियों ने कहा कि जांच की प्रक्रिया में भी समय लगा, लेकिन यह उनके भले के लिए था.
लोगों ने बताया कि सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस का पालन किया गया. विमान से लेकर एयरपोर्ट तक सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया. बेंगलुरु में विमान में सवार होने से पहले सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी और रांची में भी उनकी स्वास्थ्य जांच हुई. सभी लोग 14 दिन तक कोरेंटिन में रहेंगे.
सुबह 5:15 बजे बेंगलुरु में विमान पर सवार होने के लिए उन्हें 2:30 बजे रात को ही एयरपोर्ट पहुंचना पड़ा. सुबह 7:40 में यह विमान रांची पहुंचा. विमान से निकलने के बाद एयरपोर्ट परिसर में ही सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी. उनके लगेज (सामान) को सैनिटाइज किया गया.
सुबह 8:30 बजे रांची से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाले यात्रियों की सारी जांच एयरपोर्ट के बाहर ही कर ली गयी. बोर्डिंग पास आदि की भी कॉन्टैक्टलेस जांच हुई. सीआइएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि लोगों को परेशानी न हो और भीड़ जमा न हो, इसलिए दो विमानों के आगमन और प्रस्थान के बीच समय का अंतर रखा गया है.
बोकारो जिला के चंद्रपुरा की श्रेया वर्मा बेंगलुरु से आने वाली फ्लाइट से रांची पहुंची. इंफोसिस की इंजीनियर की मां अनुभा लंबे अरसे बाद घर आयी बेटी से गले मिलने लगी, तो श्रेया ने उन्हें इशारे से बताया कि अभी गले मिलने का वक्त नहीं है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है.
रांची की उर्स फातिमा बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय बेहद खुश थीं. उन्होंने कहा कि ईद के दिन घर पहुंची हूं. लॉकडाउन के बाद इस मुबारक दिन अपने घरके लोगों से मिलने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं. उर्स ने कहा कि इस खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती.
एयरपोर्ट के बाहर यात्रियों को उनके घर तक पहुंचाने या घर से यात्रियों को लाने के काम में जो टैक्सी ऑपरेटर्स लगे हैं, उन्होंने भी स्वच्छता का पूरा ख्याल रखा. यात्रियों से दूर-दूर से बात की और उनके हाथों को सैनिटाइज कराया.
बेंगलुरु से यहां पहुंचे प्रोफेशनल्स ने कहा कि वे यहां छुट्टी मनाने आये हैं. लॉकडाउन के बाद पहली बार घर आये हैं. कुछ दिन छुट्टी बिताकर वापस बेंगलुुर लौट जायेंगे. इनका कहना है कि झारखंड में उन्हें वह काम नहीं मिलेगा, जो वह करते हैं. इसलिए वापस बेंगलुरु जाना उनकी मजबूरी है.
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले दो विमानों को रद्द कर दिया गया. सुबह 8:35 बजे इंडिगो एयरलाइंस के विमान को रांची से मुंबई जाना था. इसे रद्द कर दिया गया, क्योंकि यह विमान रांची आया ही नहीं. एयर इंडिया के भी एक विमान को रद्द कर दिया गया.