झारखंड के जामताड़ा में बनेगा एयरपोर्ट, युवा बनेंगे पायलट, विधायक इरफान अंसारी के प्रस्ताव पर सीएम हेमंत सोरेन गंभीर, दिया ये निर्देश
रांची : झारखंड के जामताड़ा जिले में एयरपोर्ट एवं पायलट ट्रेनिंग सेंटर खोलने की मांग को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा के विधायक डॉ इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ कॉमर्शियल पायलट वेद बरुआ भी मौजूद थे. विधायक इरफान अंसारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए नागरिक उड्डयन सलाहकार अजय श्रीवास्तव से बात की और इसे धरातल पर उतारने का निर्देश दिया.
रांची : झारखंड के जामताड़ा जिले में एयरपोर्ट एवं पायलट ट्रेनिंग सेंटर खोलने की मांग को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा के विधायक डॉ इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ कॉमर्शियल पायलट वेद बरुआ भी मौजूद थे. विधायक इरफान अंसारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए नागरिक उड्डयन सलाहकार अजय श्रीवास्तव से बात की और इसे धरातल पर उतारने का निर्देश दिया.
Also Read: झारखंड के 12.93 लाख किसानों का कर्ज होगा माफ, किसानों के खातों में ऐसे ट्रांसफर होगा पैसा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने सोमवार को मुलाकात की और जामताड़ा में एयरपोर्ट और पायलट ट्रेनिंग सेंटर खोलने का प्रस्ताव दिया. इसे सीएम हेमंत सोरेन ने गंभीरता से लिया और तत्काल नागरिक उड्डयन सलाहकार अजय श्रीवास्तव से बात कर योजना को धरातल पर उतारने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड के लिए अपना निजी एयरलाइंस होना गर्व की बात होगी. इससे यहां के युवाओं को काफी लाभ मिलेगा और वे भी पायलट बन सकेंगे.
Also Read: झारखंड में पंचायत व निकाय चुनाव को लेकर बिछ रही सियासी बिसात, राजनीतिक दलों की ऐसी है तैयारी
जामताड़ा से कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य का अपना निजी झारखंड एयरवेज होगा. 6 छोटे एयरक्राफ्ट्स 14 सीटर से इसकी शुरुआत की जायेगी. उन्होंने कॉमर्शियल पायलट कैप्टन वेद बरुआ के साथ जामताड़ा में हेलीपैड के लिए जमीन का सर्वे भी किया है. इतना ही नहीं उन्होंने जामताड़ा के उपायुक्त से बातचीत कर जमीन की मांग की है.
Posted By : Guru Swarup Mishra