Ranchi News : आइसा छात्र-नौजवानों के मुद्दों पर करेगा आंदोलन

राज्य परिषद की बैठक में सदस्यता बढ़ाने की सहमति बनी

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 12:18 AM

रांची. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) की राज्य परिषद की बैठक में सदस्यता बढ़ाने और छात्र-नौजवानों के मुद्दों को लेकर राज्य में आंदोलन तेज करने पर सहमति बनी. इस बात की घोषणा भाकपा माले राज्य कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान की गयी. आइसा की केंद्रीय अध्यक्ष नेहा, नवनिर्वाचित राज्य अध्यक्ष विभा और राज्य सचिव त्रिलोकी नाथ ने प्रेस को संयुक्त रूप से संबोधित किया. केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जनवरी से मार्च तक आइसा का सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. विश्वविद्यालयों में लंबित छात्र संघ चुनावों और छात्रों से फीस वसूली के खिलाफ भी संघर्ष आगे बढ़ाने पर सहमति बनी है. यह प्रदर्शन छात्रवृत्ति के जल्द भुगतान सहित अन्य मुद्दों पर 30 जनवरी को राज्यभर में सभी जिला कल्याण पदाधिकारी और डीसी ऑफिस के सामने होगा. राज्य अध्यक्ष विभा ने कहा कि विद्यार्थियों के सवालों को लेकर छह मार्च को राजभवन के समक्ष छात्राओं पर बढ़ते हमलों, स्थानीय नीति और खतियान आधारित स्थानीय नीति की मांग और विश्वविद्यालयों में खाली पड़े पदों पर नियुक्ति को लेकर भी विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. इस दौरान राज्य सचिव त्रिलोकी नाथ सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version