रांची. बंगीय सांस्कृतिक परिषद उच्च विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सह मलखंब के अंतरराष्ट्रीय निर्णायक अजय झा को राष्ट्रीय स्कूली मलखंब प्रतियोगिता का तकनीकी अधिकारी नियुक्त किया गया है. इनका चयन मध्यप्रदेश में नौ से 13 दिसंबर तक होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है. इससे पहले ये नेशनल गेम्स, खेलो इंडिया यूथ गेमस, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स सहित सभी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मलखंब प्रतियोगिता में तकनीकी अधिकारी के रूप में अहम भूमिका निभा चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है