13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Malkhamb: मलखंब फैडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष बने अजय झा

झारखंड राज्य मलखंब एसोसिएशन के महासचिव अजय झा को सत्र 2024-28 के लिए मलखंब फेडरेशन ऑफ इंडिया का कोषाध्यक्ष बनाया गया है.

रांची. झारखंड राज्य मलखंब एसोसिएशन के महासचिव अजय झा को सत्र 2024-28 के लिए मलखंब फेडरेशन ऑफ इंडिया का कोषाध्यक्ष बनाया गया है. इससे पहले वो फेडरेशन के महासचिव रह चुके हैं. ये राज्य के पहले व्यक्ति है जिनको ये दोनों पद मिले हैं और वर्तमान में ये 33 वर्षों से बंगीय सांस्कृतिक परिषद उच्च विद्यालय सेक्टर टू धुव्रा में शारीरिक शिक्षक के पदक पर कार्यरत है. शारीरिक शिक्षा शिक्षक के रूप में 33 वर्षों से नियमित शिक्षण कार्य के अलावा मलखंब, कबड्डी, खो-खो, योग, क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, स्क्वॉश, आत्या-पात्या, एथलेटिक्स एवं अन्य खेलों में हजारों खिलाड़ियों को निशुल्क प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, खेलों इंडिया, नेशनल गेम्स में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करवा चुके हैं. कोषाध्यक्ष बनने पर झारखंड राज्य मलखंब एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश सिंह जग्गू, विद्यालय के सचिव सजल बनर्जी, अखिलेश्वर उपाध्याय, चंद्रकांत लाल, जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार, संजय कुमार सहित अन्य ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें