AJSU ने 17 नवंबर को राज्यव्यापी आंदोलन का किया ऐलान, सुदेश महतो बोले- पिछड़ों के साथ धोखा हुआ

AJSU पार्टी ने आगामी 17 नवंबर को राज्यव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है. पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि पिछड़ों के साथ धोखा हुआ है. यह कभी बर्दाश्त नहीं होगी. कहा कि नियोजन नीति में इन्होंने खतियान के अस्तित्व को मिटा दिया है.

By Samir Ranjan | November 10, 2022 5:43 PM

Jharkhand News: AJSU सुप्रीमो सुदेश महतो ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्हाेंने कहा कि नियोजन नीति में इन्होंने खतियान के अस्तित्व को मिटा दिया है. साथ ही कहा कि पिछड़ों के साथ धोखा हुआ. आजसू पार्टी कभी हकमारी बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने आगामी 17 नवंबर को राज्यव्यापी आंदोलन का ऐलान किया.

हेमंत सरकार ने खतियान के अस्तित्व को मिटा दिया

रांची के बोड़ेया में आयोजित कांके विधानसभा स्तरीय बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि वर्तमान सरकार 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति की बात कर रही है, लेकिन नियोजन नीति को लेकर एक शब्द भी नहीं बोल रही. नियोजन नीति में तो इन्होंने खतियान के अस्तित्व को ही मिटा दिया.

हकमारी नहीं होगी बर्दाश्त

उन्होंने कहा कि झारखंडी जनमानस से जुड़े विषयों का ईमानदारी पूर्वक हल करने के बजाए सरकार अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए लोगों को उलझाने का काम कर रही है. सरकार की कथनी और करनी में अंतर है. एक तरफ मुख्यमंत्री पिछड़ों को आरक्षण देने की बात करते हैं और दूसरी ओर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद नगर निकाय चुनाव में भी पिछड़ों के लिए आरक्षित सीटों को अनारक्षित कर देते हैं. यह जनादेश का अपमान है. राज्य की सबसे बड़ी आबादी के साथ धोखा है. आजसू पार्टी किसी भी हाल में हकमारी बर्दाश्त नहीं करेगी.

Also Read: Prabhat Khabar Explainer: अब घर बैठे वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने की मिलेगी सुविधा, जानें कैसे

पार्टी एक लाख सक्रिय कार्यकर्ता तैयार करेगी

आजसू सुप्रीमो ने कहा कि पार्टी एक लाख सक्रिय और पदेन कार्यकर्ताओं की कतार जल्द खड़ी कर लेगी. यह कतार नेतृत्व संभालेगी और समाज के अंतिम पायदान को जगाएगी. उन्होंने कहा कि लीडरशिप का मौका आजसू सबसे ज्यादा और खुलकर देती है. कार्यकर्ता सक्रियता और एकाग्रता से मंजिल हासिल करने की जिद्द और जुनून पैदा करें.

17 नवंबर को राज्यव्यापी आंदोलन

बैठक के दौरान आजसू पार्टी के भावी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई, जिसमें मुख्य रूप से 17 नवंबर को होने वाला राज्यव्यापी आंदोलन मुख्य रूप से शामिल था. मालूम हो कि राज्य सरकार ने इसी वर्ष होने वाले नगर निकाय चुनाव में ओबीसी के लिए आरक्षित सीटों को अनारक्षित कर दिया है, जिसके खिलाफ आजसू पार्टी राज्य के सभी 24 जिलों में आंदोलन करेगी तथा राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी.

बैठक में ये रहे उपस्थित

बैठक में मुख्य रूप से आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव राजेंद्र मेहता, केंद्रीय उपाध्यक्ष रोशन लाल चौधरी एवं हसन अंसारी, केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, रांची जिलाध्यक्ष संजय महतो, रांची जिला के कार्यकारी अध्यक्ष हकीम अंसारी, अखिल झारखंड महिला संघ की केंद्रीय महिला संगठन सचिव वर्षा गाड़ी, केंद्रीय महिला उपाध्यक्ष पार्वती देवी, कांके विधानसभा प्रभारी रामजीत गंझू, जिला उपाध्यक्ष एतवा उरांव एवं मुजीबुर्रहमान समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड के पूर्व CM रघुवर दास का हेमंत सरकार पर बड़ा प्रहार, कहा- इस सरकार से जनता है परेशान

Next Article

Exit mobile version