भ्रष्टाचार के खिलाफ झारखंड में आजसू का हल्ला बोल कार्यक्रम शुरू, 6 जुलाई को होगा समापन

झारखंड में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही पार्टीयों ने तैयरी शुरू कर दी है. इसी क्रम में आजसू ने आज 26 जून से राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम की शुरुआत की.

By Kunal Kishore | June 26, 2024 10:15 PM

झारखंड में आजसू पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राज्य में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक उदासीनता को लेकर बुधवार को हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत राज्य के विभिन्न प्रखंडों और नगर पंचायत कार्यलयों में ज्ञापन सौंपा.

किन मुद्दों को लेकर सौंपा ज्ञापन

इसमें सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न, बिजली आपूर्ति में अनियमितता, मनरेगा मजदूरों को मजदूरी न मिलना, पलायन, मानव तस्करी आदि समस्याओं के खिलाफ नगर पंचायत और प्रखंड कार्यालयों में जा कर सम्बंधित अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. 26 जून से शुरू हुए इस कार्यक्रम का समापन 6 जुलाई को होगा. इस कार्यक्रम के तहत राज्य सभी प्रखंड, नगर पंचायत, नगर परिषद, नगर निगम की समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

पहले दिन इन जिलों में हुआ कार्यक्रम

हल्ला बोल कार्यक्रम के पहले दिन आज रांची जिला अंतर्गत सोनाहातु प्रखंड, देवघर जिला के देवघर प्रखंड, पलामू जिला के नवाडीह प्रखंड और लातेहार नगर पंचायत कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। कल भी पार्टी द्वारा राज्य के विभिन्न प्रखंडों में हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन होगा.

क्या है प्लान

आजसू पार्टी राज्य के सभी 260 प्रखंडों और 51 नगर इकाइयों में हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन करेगी। हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन 26 जून से 6 जुलाई तक होगा. इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न, बिजली आपूर्ति में अनियमितता, मनरेगा मजदूरों को मजदूरी न मिलना, पलायन, मानव तस्करी, प्रशासनिक उदासीनता समेत जनमानस को आ रही अन्य समस्याओं के खिलाफ नगर आयुक्त और विकास प्रखंड पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

Also Read : बीजेपी को मात देने के लिए कांग्रेस के एक्शन प्लान पर विधानसभा चुनाव में उतरेगी पार्टी

Next Article

Exit mobile version