Ranchi News : संगठन की पहुंच ग्रामीण क्षेत्र तक मजबूत कर रही आजसू
Ranchi News:विधानसभा चुनाव के बाद अब आजसू पार्टी संगठन में नयी ऊर्जा का संचार करने की तैयारी में जुट गयी है.
रांची. विधानसभा चुनाव के बाद अब आजसू पार्टी संगठन में नयी ऊर्जा का संचार करने की तैयारी में जुट गयी है. साथ ही पार्टी की मजबूत पकड़ गांवों तक पहुंचाने में लग गयी है. युवाओं को संगठन से जोड़ने के संकल्प के साथ पार्टी आगे बढ़ रही है. इसे लेकर फिलहाल पार्टी की ओर से प्रमंडलवार बैठकों का दौर शुरू किया गया है. सबसे पहले दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की बैठक मैक्लुस्कीगंज से शुरू की गयी. इसके बाद कोल्हान प्रमंडल की बैठक चांडिल के दलमा हिल टॉप में हुई. अब आगामी बैठकों का आयोजन खूंटी और मधुवन में करने की योजना है. फिर संताल व पलामू पर फोकस किया जायेगा.
सुदेश खुद संभाल रहे कमान
इन बैठकों के माध्यम से प्रमंडल के अधीन पड़नेवाले जिलों के कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करने के साथ ही उन्हें कई टास्क दिये जा रहे हैं. उन्हें प्रमंडल से लेकर प्रखंड तक में काम करने की जिम्मेवारी दी जा रही है. खुद पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो इसकी कमान संभाल रहे हैं. कई तरह के एजेंडा को लेकर पार्टी आगे बढ़ रही है.
नगर निकाय चुनाव को लेकर भी बन रही रणनीति
बैठकों में मुख्य रूप से संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की रणनीति तैयार की जा रही है. पार्टी के कार्यकर्ताओं की भागीदारी हर प्रखंड व गांव में हो, इस पर काम हो रहा है. नगर निकाय चुनाव को लेकर आगे की रणनीति भी बन रही है. इस पर गहन चर्चा हो रही है. संगठन से युवाओं को जोड़ने के लिए युवा संवाद सहित कई कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार हो रही है. युवाओं को पार्टी में दायित्व देने पर भी चर्चा हो रही है. यह प्रयास है कि युवाओं की पार्टी में प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित हो. महिला मोर्चा को और मजबूत करने के लिए पार्टी जुट गयी है. पार्टी का विशेष ध्यान डिजिटल प्रचार पर भी है. ऐसे में सोशल मीडिया टीम के विस्तार और प्रशिक्षण पर भी जोर दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है