झारखंड के सभी जिलों में आजसू ने निकाला न्याय मार्च, सरकार को घेरा

आजसू पार्टी ने राज्य सरकार के खिलाफ सभी जिलों में न्याय मार्च निकाला था. राज्य के अलग-अलग हिस्से में आजसू पार्टी के नेताओं ने इसका नेतृत्व किया. कोल्हान, संताल और उत्तरी छोटानागपुर के अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2023 3:58 AM

आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि हेमंत सरकार झारखंड को सामाजिक व राजनीतिक रूप से कमजोर व आर्थिक रूप से खोखला बना रही है. मुख्यमंत्री और जितने दिन गद्दी पर रहेंगे, इस राज्य का नुकसान ही होगा. इसलिए सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का समय है. श्री महतो गुरुवार को रांची समाहरणालय के पास पार्टी की ओर से आयोजित न्याय मार्च को संबोधित कर रहे थे.

आजसू पार्टी ने राज्य सरकार के खिलाफ सभी जिलों में न्याय मार्च निकाला था. राज्य के अलग-अलग हिस्से में आजसू पार्टी के नेताओं ने इसका नेतृत्व किया़ कोल्हान, संताल और उत्तरी छोटानागपुर के अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन किया. सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक डॉ लंबोदर महतो, पूर्व विधायक रामचंद्र सहिस, उमाकांत रजक सहित कई नेता अलग-अलग जिलों में न्याय में शामिल हुए. इधर श्री महतो ने कहा कि सरकार ने जनादेश का अपमान किया है, जनता उसका बदला लेगी.

सरकार जनता के बीच अपना विश्वास खो चुकी है. सवा तीन साल में इस सरकार ने कायदे से एक भी वादे पूरे नहीं किये. राज्य में लूट और भ्रष्टाचार का बोलबाला है. अपराध बेतहाशा बढ़े हैं.

Next Article

Exit mobile version