सुदेश महतो की पार्टी को लगा झटका, नीरू शांति ने आजसू से दिया इस्तीफा
AJSU Leader Neeru Shanti Bhagat Resigns: आजसू को तगड़ा झटका लगा है. पार्टी की नेता नीरू शांति भगत ने इस्तीफा दे दिया है. उनके झामुमो में शामिल होने की चर्चा है.
AJSU Leader Neeru Shanti Bhagat Resigns: सुदेश महतो की आजसू को झटका लगा है. पार्टी की महिला नेता नीरू शांति भगत ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वह पार्टी की लोहरदगा विधानसभा प्रभारी थीं. चर्चा है कि वह जल्द ही झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में शामिल हो सकती हैं. लोहरदगा के विधायक रहे स्वर्गीय कमल किशोर भगत की पत्नी इस बार लोहरदगा से एनडीए प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ीं थीं. चुनाव में वह हार गईं थीं. उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो को भेज दिया है. नीरू ने कहा कि वह अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श के बाद भविष्य के संबंध में निर्णय लेंगी.
पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो को भेजा इस्तीफा
पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो को भेजे अपने इस्तीफे में उन्होंने पार्टी से मिले मान-सम्मान और स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया है. साथ ही सुझाव दिया है कि पार्टी के पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं को अपनी बोली, बात-व्यवहार व लेखनी में भद्रता और सौम्यता लाने का प्रशिक्षण दिया जाये.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
‘पदाधिकारी, कार्यकर्ता को दें आंदोलन के इतिहास की जानकारी’
नीरू शांति भगत ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि झारखंड आंदोलन के इतिहास की भी जानकारी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दी जानी चाहिए. नीरू शांति भगत ने हालांकि इस्तीफा देने की वजह नहीं बताई है.
इसे भी पढ़ें
15 जनवरी 2025 को कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें अपने यहां का रेट
मार्च 2026 तक झारखंड को नक्सल मुक्त करने का लक्ष्य, इन 5 जिलों में सक्रिय हैं नक्सली