डीएसपीएमयू : परीक्षा विभाग के भवन में आजसू ने तालाबंदी की

डीएसपीएमयू के परीक्षा विभाग के भवन में सोमवार को युवा आजसू के सदस्यों ने रांची जिला सह प्रभारी अभिषेक झा के नेतृत्व में तालाबंदी की.

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 12:22 AM

रांची. डीएसपीएमयू के परीक्षा विभाग के भवन में सोमवार को युवा आजसू के सदस्यों ने रांची जिला सह प्रभारी अभिषेक झा के नेतृत्व में तालाबंदी की. तालाबंदी और घेराव प्रदर्शन करीब तीन घंटे तक चला. इस मौके पर अभिषेक झा ने कहा कि विवि के 2022-25 सत्र के कई विद्यार्थियों का ईयर बैक लगा है और इसके लिए विवि स्पेशल परीक्षा आयोजित कराये. वहीं दीक्षांत समारोह में विवि द्वारा लगभग एक हजार विद्यार्थियों से पैसे लिये गये, लेकिन उन्हें दीक्षांत समारोह में शामिल होने की अनुमित नहीं दी गयी. विवि के नये भवन के अधिकांश भाग टूट कर गिर रहे हैं और इनमें दरार भी आ चुकी है. वहीं मैनेजमेंट विभाग के निदेशक पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. कुलपति से पहले सभी विद्यार्थी कुलसचिव डॉ नमिता सिंह से भी वार्ता करने पहुंचे थे.

विद्यार्थियों से वार्ता करने पहुंचे कुलपति

विरोध प्रदर्शन के बाद कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य विद्यार्थियों से वार्ता करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि भवन निर्माण में हुई गड़बड़ी की जांच के लिए कमेटी बनायी गयी है. वहीं परीक्षा विभाग की कार्यशैली पर नजर बनाये रखने के लिए भी कमेटी बनायी जा रही है. बाकी अन्य मांगों को भी तय समय सीमा में पूरा कर दिया जायेगा. मौके पर ज्योति प्रिया, स्वीटी, रित्विक, कैलाश, मुकेश, अमन, सुमित सहित अन्य मोजूद थे.

Next Article

Exit mobile version