डीएसपीएमयू वीसी से मिले आजसू सदस्य

डीएसपीएमयू में बुधवार को आजसू प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा के निर्देशन में प्रतिनिधिमंडल कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य से मिला.

By Prabhat Khabar Print | June 27, 2024 1:43 AM

रांची. डीएसपीएमयू में बुधवार को आजसू प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा के निर्देशन में प्रतिनिधिमंडल कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने विभागों की समस्याओं, छात्रों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने तथा शिक्षकों की कमी पर चर्चा की. आशुतोष कुमार सिन्हा के नेतृत्व में आजसू सदस्यों तथा विद्यार्थियों ने कुलपति को बताया कि विवि में शिक्षकों की कमी से पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. वहीं विवि के पुराने भवन में वाटर कूलर और प्यूरीफायर काफी दिनों से खराब हैं. कभी-कभी इसमें बिजली का करंट आता है. लाइब्रेरी में अप-टू-डेट किताबों की कमी है. पुस्तकालय भवन की मरम्मत नहीं होने से खतरा बना रहता है.

दोपहिया वाहन पार्क करने की व्यवस्था भी नहीं

विद्यार्थियों ने बताया कि चिकित्सालय की सुविधा के नाम पर विवि के एक कोने में सिर्फ बोर्ड लगा हुआ है. न डॉक्टर हैं और न ही चिकित्सा से संबंधित सामान. साइकिल स्टैंड में शेड नहीं रहन से दिक्कत होती है. दोपहिया वाहन पार्क करने की व्यवस्था भी नहीं है. विद्यार्थियों की बातें सुनने के बाद कुलपति ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही विद्यार्थियों की मूलभूत समस्याओं को दूर किया जायेगा. वहीं नियमित शिक्षकों की नियुक्ति होने तक नीड बेस्ड शिक्षकों की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू का आयोजन शीघ्र किया जा रहा है. मौके पर हर्षा कुमारी, आनंद यादव, बबलू मंडल, राजेश सिंह, जय यादव, सचित रंजन, प्रभाकर पाठक, पंकज कुमार, राकेश कुमार, नितेश कुमार और सुनील कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version