आमरण अनशन पर बैठे आजसू के 3 आंदोलनकारियों की बिगड़ी तबीयत, आश्वासन के बाद भी डटे हैं अपनी मांगों पर

आजसू पार्टी के नेताओं का कहना है कि बार-बार प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया जाता है, लेकिन कार्रवाई नहीं होती है. उनकी मांगों से उपायुक्त और राज्य सरकार को अवगत कराने का आश्वासन दिया गया, लेकिन अनशन पर बैठे आंदोलनकारी डटे हुए हैं.

By Guru Swarup Mishra | November 6, 2022 9:48 PM
an image

Jharkhand News: आजसू पार्टी का 8 सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा. आमरण अनशन करने वाले आंदोलनकारियों में 3 लोगों की हालत बिगड़ गयी है. मेडिकल टीम द्वारा स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. स्वास्थ्य जांच की जा रही है. बुंडू अनुमंडल प्रशासन देर शाम इनसे मुलाकात करने पहुंचा. आमरण अनशन पर बैठे आजसू पार्टी तमाड़ विधानसभा प्रभारी राम दुर्लभ सिंह मुंडा, आजसू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राज किशोर कुशवाहा, जिप सदस्य परमेश्वरी शांडिल से बातचीत कर अनशन समाप्त करने की अपील की गयी. इसके साथ ही उनकी मांगों से उपायुक्त और राज्य सरकार को अवगत कराने का आश्वासन दिया गया, लेकिन अनशन पर बैठे आंदोलनकारी डटे हुए हैं.

ये हैं 8 मांगें

आजसू पार्टी के नेताओं का कहना है कि बार-बार प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया जाता है, लेकिन कार्रवाई नहीं होती है. आपको बता दें कि 8 सूत्री मांगों में कांची नदी के बालू घाटों की नीलामी कर शीघ्र बालू का चालान निर्गत करने, बुंडू अनुमंडल में सिविल कोर्ट, जेल, ट्रेजरी का निर्माण, बुंडू को जिला बनाने, बुंडू नगर पंचायत में टैक्स की बढ़ोतरी पर रोक लगाने, अनुमंडलीय अस्पताल बुंडू में चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करने, बुंडू से राहे जर्जर रोड का निर्माण करने के अलावा अन्य मांगें शामिल हैं.

Also Read: Jharkhand News: अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य के साथ बड़का पर्व संपन्न, घाटों पर उमड़ी आस्था की भीड़

ये बैठे हैं आमरण अनशन पर

इस आमरण अनशन में आजसू पार्टी के तमाड़ विधानसभा प्रभारी राम दुर्लभ सिंह मुंडा, जिला उपाध्यक्ष राज किशोर कुशवाहा, जिला परिषद के सदस्य परमेश्वरी शांडिल, आजसू के नेता रमेश सिंह मुंडा, मोहम्मद सिराज, सुख सारण महतो, अजय सिंह, अभिषेक गोराई, शिवनाथ तिवारी, आशुतोष महतो, सचिन कुमार, संतोष महतो आदि शामिल हैं.

Also Read: Prabhat Khabar Impact : गुमला में नये साल से चलेंगी 4 टूरिस्ट बसें, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

खेल महोत्सव को लेकर विधायक ने की बैठक

इधर, शहीद रमेश सिंह मुंडा के जन्मदिवस पर आयोजित शहीद रमेश सिंह मुंडा स्मारक खेल महोत्सव 2022 के 5 दिवसीय आयोजन का 7 नवंबर को शुभारंभ होगा. इसे लेकर तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा ने अपने आवास पर सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसमें सर्वसम्मति से शहीद रमेश सिंह मुंडा की जयंती पर तमाड़ विधानसभा स्तरीय 5 दिवसीय खेल महोत्सव की तैयारी के लिए कमेटी का गठन किया गया और कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया.

बैठक में ये थे शामिल

इस बैठक में मुख्य रूप से बुंडू प्रमुख फेकला गोंझु, कौलेश्वर मुंडा, प्रेमा यादव, शिवनाथ मुंडा, परीक्षित महतो, शरद महतो, बासुदेव सेठ, मेथा पाल, रामसिंह महतो, पीकू सिंह, आचु मुंडा, रामजीवन महतो, कुलदीप महतो, सीतानाथ महतो, कृष्णा मुंडा, भृगु राम महतो, लाल लोहरा, बुधराम बड़ाइक, भीमा मुंडा, रामनाथ मुंडा, प्रदेश महली, धनसिंह मुंडा, सुनील कुमार, शिवेश्वर महली, परितोष महतो, लखीराम मुंडा, सुरथ दास, जगदीश दास, महेश्वर मुंडा, बिरसा मुंडा, शंकर मुंडा, शरद महतो, बिरसा मुंडा, सोमरा मुंडा, एतवा मुंडा, कोचे उरांव, मंगल मुंडा, विश्व नाथ मुंडा आदि मौजूद थे.

रिपोर्ट : आनंद राम महतो, बुंडू, रांची

Exit mobile version