Jharkhand News: आजसू पार्टी का आमरण अनशन तीसरे दिन सोमवार को खत्म हो गया. 8 सूत्री मांगों को लेकर आजसू पार्टी के 12 कार्यकर्ता आमरण अनशन पर थे. इनकी अधिकतर मांगें मान ली गयी हैं. रांची जिला खनन पदाधिकारी संजीव कुमार, अपर समाहर्ता रामबृक्ष महतो, बुंडू एसडीएम अजय कुमार साव, डीएसपी अजय कुमार ने जूस पिलाकर इनका अनशन तुड़वाया. दोनों पक्षों की ओर से हुई वार्ता में तय हुआ कि डीएम तीन घंटे के अंदर चालान मुहैया करायेंगे और डंप बालू का वैध चालान लेकर बालू का परिचालन होगा.
अधिकारियों ने दिया ये आश्वासन
बुंडू के एसडीएम ने कहा कि बुंडू नगर पंचायत में अप्रत्याशित होल्डिंग टैक्स वृद्धि को यथासंभव कम कराने का प्रयास करेंगे. एसी रांची ने कहा कि बुंडू अनुमंडल में ट्रेजरी शीघ्र चालू करा दिया जायेगा. जेल के लिए जगह का जल्द चयन किया जायेगा. बुंडू रेफरल अस्पताल के जर्जर भवन को तोड़कर नया भवन बनाकर अस्पताल चालू करने के लिए डीपीआर बनाकर भेजा जा चुका है. राहे, सोनाहातु सड़क मरम्मत करा ली जायेगी. डीएसपी ने कहा कि जनता उनसे जो भी सहयोग लेना चाहे, वे सहयोग के लिए तैयार हैं.
Also Read: आमरण अनशन पर बैठे आजसू के 3 आंदोलनकारियों की बिगड़ी तबीयत, आश्वासन के बाद भी डटे हैं अपनी मांगों पर
आमरण अनशन में ये थे शामिल
इसके पूर्व अनशनकारियों की तबीयत धीरे-धीरे खराब होने लगी थी. आजसू पार्टी अनिश्चितकालीन बुंडू बंद की घोषणा कर चुकी थी. इस बीच इसकी सूचना वरीय अधिकारियों तक पहुंची और अधिकारी वार्ता को आये. अनशनकारियों में आजसू पार्टी के तमाड़ विधानसभा प्रभारी राम दुर्लभ सिंह मुंडा, जिला उपाध्यक्ष राज किशोर कुशवाहा, जिप सदस्य परमेश्वरी शांडिल, सुखसारण महतो, मो सेराज, अजय सिंह, संतोष महतो, सचिन महतो, शिवनाथ तिवारी, अभिषेक गोराई, आशुतोष महतो, रमेश मुंडा शामिल थे.
आंदोलनकारियों की मांग का किया समर्थन
मौके पर बुंडू थानेदार इंपेक्टर पंकज भूषण, बीडीओ संध्या मुंडू, श्याम महतो, हरिहर महतो, हरदेव महतो ,गोवर्धन मछुवा, पूर्व जिप अध्यक्ष सुकरा मुंडा, ताराचद मुंडा इत्यादि शामिल थे. इधर, अधिवक्ता संघ के महासचिव शिवशंकर महतो ने भी अनशन स्थल पर पहुंचकर आंदोलनकारियों की मांग का समर्थन किया और बुंडू में शीघ्र सिविल कोर्ट और जेल के निर्माण को लेकर झारखंड उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने की घोषणा की. आमरण अनशन स्थल पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर सभी आंदोलनकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर अनशन समाप्त करने की घोषणा की.
रिपोर्ट : आनंद राम महतो, बुंडू, रांची