10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव में क्यों हारी आजसू पार्टी, समीक्षा कर क्या बोले सुदेश कुमार महतो?

आजसू ने रविवार को रांची के हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में झारखंड विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा की. इसमें मूलवासी और झारखंडियों के लिए डट कर मुकाबला करने का संकल्प लिया गया. आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो ने कहा कि एनडीए में समन्वय का अभाव रहा.

रांची: आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि जनहित से जुड़े सकारात्मक मुद्दों में ‍वे सरकार के साथ खड़े रहेंगे, लेकिन जहां भी जनविरोधी निर्णय होगा, वे धारदार विपक्ष की भूमिका निभायेंगे. यह चुनाव इंडिया गठबंधन ने विकास के आधार पर नहीं, बल्कि जातीय ध्रुवीकरण के आधार पर लड़ा है. जातीय ध्रुवीकरण ही इस गठबंधन का आधार है. एनडीए गठबंधन के साथियों के साथ समन्वय स्थापित न होना भी इस अप्रत्याशित परिणाम का कारण रहा. रांची के हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय में आजसू पार्टी ने विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा की. इसमें संसदीय बोर्ड के सदस्य और चुनाव के प्रत्याशी शामिल हुए. प्रत्याशियों ने चुनाव में हुई चूक की जानकारी दी.

जनादेश का करते हैं सम्मान


सुदेश कुमार महतो ने कहा कि वे जनादेश का सम्मान करते हैं. इंडिया गठबंधन द्वारा जनता के साथ किए गए लुभावने वादे को पूरा किए जाने की अपेक्षा सरकार से करते हैं. सरकार जनता के हित में पहले दिन से ही कार्य करें न की चुनावी वर्ष से काम शुरू करे. चुनाव में हार-जीत लगा रहता है. परिणाम उनके पक्ष में नहीं रहे, लेकिन वे जनता के हक, अधिकार और स्वाभिमान की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखेंगे. वे मुद्दों पर जनता को फिर से गोलबंद करेंगे. मूलवासी, झारखंडी एवं पिछड़ों के हित में सामाजिक और राजनीतिक लड़ाई को अपने मुकाम तक पहुंचायेंगे. बेरोजगारी इस राज्य में एक बड़ा मुद्दा है. यह देखना होगा कि वर्तमान सरकार किस रूप में और किस हद तक इस समस्या का समाधान करने में रुचि दिखाती है.

जनता की भावनाओं को समझने में रहे नाकाम


सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि वे जनता की भावनाओं को अच्छे से समझने में नाकाम रहे. स्थानीय मुद्दों का चुनाव से गायब होना जनता को रास नहीं आयी. सरकार की विफलताओं को जनता के बीच सही से न पंहुचा पाना भी इस चुनाव परिणाम की मुख्य वजहों में से एक रहा. जनता के विश्वास को दोबारा जीतने के लिए समर्पित हैं. इसके लिए अपनी रणनीति को मजबूत करेंगे.

Also Read: झारखंड विधानसभा सत्र में विपक्ष को घेरने की बनी रणनीति, सीएम हेमंत सोरेन बैठक में विधायकों से क्या बोले?

Also Read: झारखंड में बीजेपी का सदस्यता संगठन महापर्व 22 दिसंबर से, सभी जिलों में होगीं कार्यशालाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें