झारखंड: आजसू पार्टी ने शहीद निर्मल महतो, अटल बिहारी वाजपेयी व मदन मोहन मालवीय को उनकी जयंती पर ऐसे किया याद
आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, शहीद निर्मल महतो और महामना मदन मोहन मालवीय को उनकी जयंती पर नमन किया. निर्मल महतो की जयंती पर आजसू पार्टी द्वारा गांवों, पंचायतों, प्रखंडों, विधानसभा क्षेत्रों और जिलों में सभाओं का आयोजन किया गया.
रांची: झारखंड के उपमुख्यमंत्री सह आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो ने शहीद निर्मल महतो की जयंती पर रांची के जेल चौक स्थित निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी निर्मल महतो के विचारों और सपनों का संगठन है. उनके आंदोलन में दिए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. राज्य के प्रति उनकी परिकल्पना को यथार्थ में बदलने तक हम संघर्ष करते रहेंगे. झारखंड अलग राज्य के निर्माण के लिए अपना बलिदान देने वाले शहीद निर्मल दा के सपनों का झारखंड बनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है. उनकी शहादत ने इस आंदोलन को बल दिया. झारखंड निर्माण में निर्मल महतो के नेतृत्व और योगदान के लिए सभी झारखंडवासी हमेशा उनके ऋणी रहेंगे. झारखंड के भविष्य की कल्पना उनकी सोच में छिपी हुई थी.
अटल बिहारी वाजपेयी व मदन मोहन मालवीय को किया नमन
आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि इन्होंने भारतीय राजनीति को एक नयी ऊंचाई और एक नया मुकाम दिया. झारखंड उदय में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. उन्होंने देश में एक श्रेष्ठ राजनेता के तौर पर खुद को स्थापित किया था. इस दौरान सुदेश महतो ने महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि मदन मोहन मालवीय का शिक्षा एवं समाजहित में किए गए कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा.
आजसू पार्टी ने राज्यभर में मनायी निर्मल महतो की जयंती
आजसू के संस्थापक सह झारखंड आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो की जयंती पर आजसू पार्टी द्वारा राज्य के सभी गांवों, पंचायतों, प्रखंडों, विधानसभा क्षेत्रों और जिलों में सभाओं का आयोजन किया गया. इस दौरान निर्मल महतो के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनकी सोच को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया.
शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा का हुआ अनावरण
शहीद निर्मल महतो की 73वीं जयंती के अवसर पर जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत बोड़ाम प्रखंड के मुकरुडीह-हलुदबनी मोड़ पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया. आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव सह पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने प्रतिमा का अनावरण किया.