झारखंड : 22 जून को आजसू पार्टी का संकल्प दिवस, सभी विधानसभा क्षेत्र में होगा आयोजन, तैयारी पूरी

आजसू पार्टी 22 जून को संकल्प दिवस मनाएगी. इस दौरान संकल्प सभा का आयोजन राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्र में होगा. इसके सफल आयोजन को लेकर विधानसभा प्रभारी की नियुक्ति भी की गयी है. वहीं, केंद्रीय कार्यालय में आयोजित होने वाले मिलन समारोह में आजसू प्रमुख सुदेश महतो उपस्थित रहेंगे.

By Samir Ranjan | June 21, 2023 5:59 PM

Jharkhand News: आजसू पार्टी गुरुवार 22 जून, 2023 को पूरे राज्य में संकल्प दिवस मनाएगी. संकल्प दिवस को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. गुरुवार को होने वाले कार्यक्रम को लेकर आजसू पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि संकल्प दिवस के अवसर पर राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में संकल्प सभा का आयोजन किया जाएगा. साथ ही केंद्रीय कार्यालय में मिलन समारोह का भी आयोजन किया जायेगा, जिसमें आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे.

वैचारिक मूल्यों को बचाने का लेंगे संकल्प

केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि झारखंड एवं झारखंडियों का परिचय स्थापित और अमिट रहे, इसको लेकर आजसू पार्टी कृतसंकल्पित है. गुरुवार को संकल्प दिवस के अवसर पर आजसू पार्टी एवं पार्टी की अनुषंगी इकाई के सभी नेता, कार्यकर्ता एवं समर्थक राज्य की मर्यादा एवं जनमन की सुरक्षा के संकल्प के साथ-साथ वैचारिक मूल्यों को बचाने का संकल्प लेंगे.

राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में होगा संकल्प सभा

उन्होंने कहा कि झारखंड अलग राज्य गठन के उद्देश्यों का मूल्यांकन और राज्य की वर्तमान दशा एवं दिशा पर भी चर्चा की जाएगी. इसको लेकर राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित होने वाले संकल्प सभा में इस पर विशेष जोर दिया जाएगा.

Also Read: झारखंड : खरसावां के दितसाही में बनेगा आवासीय विद्यालय, कुचाई-बड़ाबांबो सड़क की गुणवत्ता में आयेगी सुधार

सभी विधानसभा में प्रभारी नियुक्त

कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ भगत ने कहा कि संकल्प दिवस के सफल आयोजन के लिए सभी विधानसभा में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. साथ ही राज्य के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी. कहा कि बिना विकास के किसी राज्य का विकास नहीं हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version