रातू. रातू प्रखंड सह अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया. इसका नेतृत्व हटिया विधानसभा प्रभारी भरत काशी कर रहे थे. इस दौरान सभी कार्यालयों में रिश्वतखोरी व जन कल्याणकारी योजनाओं में कमीशनखोरी बंद करने की मांग की गयी. भरत काशी ने कहा की रातू प्रखंड सह अंचल कार्यालय के पदाधिकारी भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. भ्रष्टाचार के कारण ही पूर्व सीओ को जेल जाना पड़ा. जिप अध्यक्ष निर्मला भगत ने कर्मियों को कार्यशैली में सुधार नहीं लाने पर आंदोलन की चेतावनी दी. संचालन चिंटू मिश्रा ने किया. कार्यक्रम के बाद उपायुक्त के नाम रातू बीडीओ की अनुपस्थिति में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी को 11सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. मौके पर रातू प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन महतो, विशाल कुमार, पंचम महतो, दयाशंकर झा, मुकेश साहू, रमेश उरांव, दिलीप महतो, रेणु देवी, दिलीप विश्वकर्मा, राजू शर्मा, मुन्नी कुमारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है