VIDEO: 2024 के झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आजसू तैयार कर रही रोडमैप : सुदेश महतो
सुदेश महतो ने यह भी कहा कि राज्य के सभी वर्गों के लोगों को समान हक और आरक्षण का लाभ मिले, इसके लिए जातीय जनगणना आवश्यक है. यह होने से समाज का कोई भी तबका छूटेगा नहीं. हम सभी तबके के साथ न्याय कर सकेंगे. कई राज्य इस दिशा में आगे बढ़े भी हैं.
रांची, मनोज लाल. वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव के लिए आजसू पार्टी रोडमैप तैयार कर रही है. यह बात आजसू पार्टी के अध्यक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत में कही. उन्होंने आगे कहा कि राजनीतिक दायित्व के साथ हम आगे आयेंगे. हमें केवल वोट संग्रह नहीं, बल्कि जनमत संग्रह भी करना है. लोगों की भावनाओं को समझ कर उनके पास पहुंचेंगे.
उन्होंने कहा कि लोगों तक मौलिक आवश्यकताओं को पहुंचाने का काम संगठन कर रहा है. हम जवाबदेह की राजनीति कर रहे हैं. इसका केंद्र एक आम आदमी होगा. सुदेश महतो ने यह भी कहा कि राज्य के सभी वर्गों के लोगों को समान हक और आरक्षण का लाभ मिले, इसके लिए जातीय जनगणना आवश्यक है. यह होने से समाज का कोई भी तबका छूटेगा नहीं. हम सभी तबके के साथ न्याय कर सकेंगे. कई राज्य इस दिशा में आगे बढ़े भी हैं.
Also Read: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में NDA प्रत्याशी सुनीता चौधरी की जीत पर क्या बोले हेमंत सोरेन, बाबूलाल व सुदेश महतो ?
विकास की करेंगे राजनीति
सुदेश ने पार्टी की राजनीतिक रूपरेखा पर कहा कि उनकी पार्टी में नकारात्मक सोच नहीं है. हमेशा की तरह विकास की राजनीति के साथ आगे बढ़ रहे हैं. झारखंड की राजनीति में सामाजिक ताना-बाना को तार-तार करने में लगे लोगों को परास्त करने की सोच के साथ बढ़ रहे हैं.
एक सवाल के जवाब में सुदेश महतो ने कहा : राज्य के युवाओं का कौशल विकास कर उन्हें हुनरमंद बनाना जरूरी है. हम युवाओं को योग्य बना पायेंगे, तभी उनकी राज्य, देश और दुनिया में कद्र होगी. युवा हुनरमंद नहीं होंगे, तो उनके सामने बड़ी चुनौती होगी. बेरोजगारों की लंबी फौज खड़ी हो जायेगी. राज्य का दुर्भाग्य है कि आज की सरकार के पास इस दिशा में काम करने के लिए कुछ नहीं है.
डिग्री से नहीं होगा कुछ, गुणवता आधारित शिक्षा हो
श्री महतो ने कहा कि आज गांव के बच्चे भी पढ़-लिख रहे हैं, लेकिन सामान्य पढ़ाई से ऊपर उठ कर उन्हें प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार करना होगा. शिक्षा गुणवत्ता आधारित हो. केवल डिग्री से कुछ नहीं होगा. अगर केवल डिग्री के लिए हम पढ़ा रहे हैं, तो अपराध कर रहे हैं. शिक्षण संस्थानों का कोई मानक नहीं है. इसकी समीक्षा तक नहीं हो रही है. आजसू पार्टी इस पर गंभीर है.
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की स्थानीय और नियोजन नीति फेल है. हम सरकार को इस मुद्दे पर घेरेंगे. सरकार राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने में फेल साबित हो रही है. इसका असर व्यापक पड़ रहा है. यह संवेदनशील मामला है.
भ्रष्टाचार बना हुआ है शिष्टाचार
श्री महतो ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार शिष्टाचार बना हुआ है. नैतिक जवाबदेही का पतन हो गया है. सरकार इस दिशा में सोच तक नहीं रही है. यहां सोशल पुलिसिंग की स्थिति खराब है. भ्रष्टाचार-अपराध के मामले में राज्य का ग्राफ काफी खराब है. सरकार के संरक्षण में आम लोगों का दोहन हो रहा है.
स्थानीय मुद्दे के लिए हो रोडमैप
आजसू सुप्रीमो ने कहा कि स्थानीय मुद्दों के लिए रोड मैप होना चाहिए. आज सरकार के पास नीतियों और विकास को लेकर भी कोई रोडमैप नहीं है. तीन वर्षों में राज्य के विकास का कोई भी मानक सेट नहीं हुआ. लोगों की भावनाओं को कुरेदा जा रहा है. झूठ की बुनियाद पर वोटरों को झांसा में लिया जा रहा है. समय के साथ उनका रंग धुल भी जायेगा. आजसू पार्टी स्थानीय मुद्दों पर गंभीर है.
हर एक से संपर्क का नतीजा है रामगढ़ सीट की जीत
श्री महतो ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के दौरान हर व्यक्ति से संपर्क स्थापित करने के कारण ही कामयाबी हासिल हुई. हम डोर-टू-डोर गये. उन्हें अपना एजेंडा बताया. 15 वर्षों से क्षेत्र में किये कार्यों को बताया. पार्टी की विकासवादी सोच से अवगत कराया. योजनाबद्ध तरीके से सारे कार्यकर्ता और समर्थक आगे बढ़े. सरकार के रंग रूप से लोगों को अवगत कराया और विजय हासिल कर ली.