रांची. डीएसपीएमयू में आजसू छात्र संघ ने सोमवार को विवि प्रशासन का घेराव किया. इसके साथ ही कुलसचिव डॉ नमिता सिंह को छह सूत्री ज्ञापन सौंपा. आशुतोष ने बताया कि ज्ञापन में जानकारी दी गयी है कि अर्थशास्त्र सेमेस्टर थ्री के विद्यार्थियों के पेपर का सही मूल्यांकन नहीं किया गया है. बीबीए के नये सत्र की क्लास शुरू हो गयी और अब परीक्षा होनेवाली है, लेकिन शिक्षक नहीं आये. इसके अलावा मूलभूत सविधाओं की कमी के साथ पुस्तकालय में पुस्तकों की कमी सबसे बड़ी समस्या है. वहीं विवि में चिकित्सकीय सुविधा के नाम पर एक कोने में बोर्ड लगाकर मेडिकल रूम बना दिया गया है. आजसू छात्र संघ ने कहा है कि विवि प्रशासन विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करे और इन समस्याओं का जल्द निवारण करे. मौके पर रोशन सेठ, सूर्य प्रकाश शुक्ला और राजेश सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डीएसपीएमयू में आजसू छात्र संघ ने किया घेराव
डीएसपीएमयू में आजसू छात्र संघ ने सोमवार को विवि प्रशासन का घेराव किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement