ranchi news : आजसू छात्र संघ ने डीएसपीएमयू के कुलपति को सौंपा ज्ञापन

ranchi news : अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) का एक प्रतिनिधिमंडल डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 12:48 AM

रांची.

अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) का एक प्रतिनिधिमंडल डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा. इसमें पांच मांग की गयी है, जिसमें बीपीएड कोर्स सत्र 2025 से शुरू किया जाये, पिछले वर्ष की ऑडिट रिपोर्ट सार्वजनिक की जाये, विवि में पढ़ने वाले सभी छात्रों का सामूहिक बीमा कराया जाये, हर वर्ष छात्र संघ चुनाव करवाने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनायी जाये और विवि में होमगार्ड की सेवा फिर से बहाल की जाये. कुलपति ने जल्द ही सभी मांगों को पूरा करने की बात कही. इस अवसर पर ओम वर्मा, अजीत कुमार, आशुतोष सिन्हा, आनंद यादव सहित अन्य मौजूद थे.

आदिवासी छात्र संघ ने किया घेराव

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में गुरुवार को आदिवासी छात्र संघ द्वारा टीआरएल विभाग की परेशानियों को लेकर विवि के प्रशासनिक भवन का घेराव किया. छात्र संघ का कहना है कि क्षेत्रीय एवं जनजातीय भाषा विभाग के पास क्लासरूम की सुविधा नहीं है, जिसके कारण छात्रों को क्लास करने में परेशानी होती है. संघ के सदस्य इस परेशानी को लेकर कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य के पास गये और उन्हें विभाग की परेशानी बतायी. कुलपति ने कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान कर दिया जायेगा. इस अवसर पर अमृत मुंडा, दयाराम, वसीम अंसारी, बादल भोक्ता, राकेश रोशन सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version