रांची के कांची नदी पर क्षतिग्रस्त हारिण पुल मरम्मत को लेकर आजसू ने सौंपा ज्ञापन, सचिव ने दिये जांच के आदेश
प्रभात खबर का असर हुआ है. रांची के कांची नदी पर क्षतिग्रस्त हारिण घाट पुल को बारिश से पहले मरम्मत करने का निर्देश पथ निर्माण विभाग ने दिया है. आजसू का एक प्रतिनिधिमंडल विभाग के सचिव सुनील कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा था. सचिव ने क्षतिग्रस्त पुल की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.
Jharkhand News: प्रभात खबर का असर हुआ है. रांची के कांची नदी पर क्षतिग्रस्त हारिण घाट पुल की मरम्मतिकरण बरसात से पहले करने का निर्देश पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार ने दिये हैं. साथ ही निर्माणाधीन पुल की जांच कर विभाग को विस्तृत जानकारी देने का भी निर्देश दिया है. सोमवार को गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो के नेतृत्व में आजसू का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव से मिलकर ज्ञापन सौंपा.
पथ निर्माण विभाग के सचिव को सौंपा ज्ञापन
गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो के नेतृत्व में पथ निर्माण विभाग के मुख्य सचिव सुनील कुमार को सौंपे ज्ञापन में कहा कि रांची जिला के सिल्ली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सोनाहातू प्रखंड के कांची नदी पर बने हारिण पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगे. इसके अलावा क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मतीकरण, पुल के नीचे से बालू का अवैध खनन रोकने एवं नये पुल के निर्माण की मांग की गयी.
बरसात से पहले क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का निर्देश
इस संबंध में आजसू के मुख्य केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि मामले की गंभीरता को समझते हुए सचिव सुनील कुमार द्वारा तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बरसात से पहले ही क्षतिग्रस्त पुल का मरम्मती कार्य कराया जाए तथा निर्माणाधीन पुल की जांच कर विभाग को विस्तृत जानकारी दी जाए, ताकि नये पुल का निर्माण कार्य कराने का कार्य शुरू हो सके.
प्रभात खबर ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की
मालूम हो कि प्रभात खबर ने हारिण घाट पर बने पुल की क्षतिग्रस्त की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशित होने के बाद सब रेस हुए. इसी के तहत आजसू ने पथ निर्माण विभाग के मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा. बता दें कि बालू के अवैध उत्खनन से सोनाहातू के कांची नदी पर बने हारिणा घाट पुल का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है. बालू माफियाओं ने पुल के पिलर के नीचे से ही बालू निकाल लिया. इसके कारण पुल के सभी पाये बालू से बाहर निकल आये. पुल कमजोर हो गया और यह कभी भी ध्वस्त हो सकता है.
ज्ञापन सौंपने वालों में ये रहे शामिल
इधर, ज्ञापन सौंपने वालों में आजसू पार्टी प्रतिनिधिमंडल की ओर से सोनाहातू पश्चिमी जिला परिषद सदस्य मंजू सिंह मुंडा, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष चितरंजन महतो, पूर्व जिला परिषद सदस्य वीणा मुंडा, केंद्रीय सचिव सुनील सिंह एवं संजय कुमार महतो, पंचायत प्रभारी रामू सिंह मुंडा, ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह मुंडा, समाजसेवी महादेव महतो, प्रखंड अध्यक्ष सोनाहातू पश्चिमी सुषेण प्रमाणिक, प्रखंड अध्यक्ष सोनाहातू पूर्वी रमेश सिंह मुंडा, बुद्धिजीवी मंच के तुलसी महतो, छात्र नेता गदाधर महतो, देवाशीष महतो, पंकज कुमार महतो, अक्षय महतो, अशोक कुमार महतो, प्रमोद चंद्र महतो मुख्य रूप से शामिल थे.