Loading election data...

आजसू के सुदेश महतो को मंच पर न बुलाकर किया गया अपमानित, झामुमो का भाजपा पर हमला

झामुमो के सुप्रियो भट्टाचार्य ने एनडीए घटक दल के नेताओं से पूछा है कि सरना धर्म कोड पर मुहर लगेगी या नहीं. हम उन्हें कुछ शर्तों के साथ शुभकामनाएं देते हैं.

By Sameer Oraon | June 7, 2024 6:33 PM

रांची : नयी दिल्ली में शुक्रवार को एनडीए घटक दल के नेताओं की बैठक हुई. जिसमें सर्वसम्मति से पीएम नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया. इस बैठक के बाद झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने राजधानी रांची में प्रेसवार्ता कर भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उस दल में यहां के आजसू नेता सुदेश महतो और सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी भी शामिल हैं. लेकिन आज की बैठक में उनको मंच पर न बुलाकर अपमानित करने का काम किया गया है. ये दिखाता है कि उनके दिल झारखंड के लिए कितना गुस्सा है.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने पूछा सवाल- सरना धर्म कोड लागू होगा या नहीं

सुप्रियो भट्टाचार्य ने आगे कहा कि जब यह सरकार सर्वसम्मति से चलेगी तो मैं नीतिश कुमार से पूछना चाहता हूं कि क्या जातीय जनगणना पूरे देश में करायी जाएगी या नहीं. मैं यह भी पूछना चाहता हूं कि झारखंड विधानसभा से पारित सरना धर्म कोड और पिछड़ों के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण पर मुहर लगेगी या नहीं. हम उन्हें सशर्त शुभकामनाएं देते हैं कि उक्त बातें जो हमने अभी कही है उस पर मुहर लगाएं. साथ ही अग्निवीर योजना खत्म करें. 50 फीसदी पद जो सरकारी नौकरी में रिक्त हैं उसे अविलंब भरने का काम करें. जीएसटी का पैसा राज्यों को दें.

सुप्रियो भट्टाचार्य बोले- 2024 का जनदेश मोदी जी की नैतिक हार

इससे पहले सुप्रियो भट्टाचार्य ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा किया लोकसभा चुनाव 2024 में मिला जनादेश मोदी जी की नैतिक हार है. इससे पहले जब भी वह किसी को संबोधित करते थे कि तब वे कहते थे यह भाजपा की सरकार है. यह मोदी की सरकार है. लेकिन आज उन्हें एनडीए की सरकार कहना पड़ा रहा है. इससे पता चलता है उन्होंने नैतिक हार स्वीकार कर ली है. आज उनका अहंकार टूट गया है.

Also Read: Jharkhand News: लातेहार के चंदवा में झामुमो नेता के भाई का शव पुल के नीचे नग्न अवस्था में मिला

Next Article

Exit mobile version