25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा से मिले आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो

नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जगत प्रकाश नड्डा से आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने नई दिल्ली में मुलाकात की. वह एनडीए संसदीय दल के नेता के चयन की बैठक में भी शामिल हुए.

ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) सुप्रीमो सुदेश महतो ने नई दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी, पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित एनडीए संसदीय दल की बैठक से पहले सुदेश महतो ने इन नेताओं से मुलाकात की.

नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी जीत की सुदेश महतो ने दी बधाई

आजसू सुप्रीमो ने भाजपा संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार एनडीए की जीत की बधाई दी. आजसू ने झारखंड में भाजपा के साथ मिलकर लोकसभा 2024 का चुनाव लड़ा था. भाजपा-आजसू गठबंधन ने इस बार झारखंड की 14 में से 9 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की. आजसू के चंद्र प्रकाश चौधरी गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार निर्वाचित हुए हैं. वहीं, भाजपा के 8 नेता भी चुनकर संसद पहुंचे हैं.

ेSudesh Mahto Ajsu Meets Amit Shah Jp Nadda
अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ आजसू नेता सुदेश महतो.

सेंट्रल हॉल में पास हुआ नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने का प्रस्ताव

बता दें कि पुराने संसद के सेंट्रल हॉल में शुक्रवार (7 जून) को नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया. सेंट्रल हॉल में हुई बैठक में एनडीए के सभी घटक दलों के नेता और सांसद शामिल हुए. राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री चुने जाने का प्रस्ताव रखा. अमित शाह ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया. इस दौरान सेंट्रल हॉल में मोदी-मोदी के नारे लगे. जमकर तालियां भी बजीं. इस दौरान आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी सेंट्रल हॉल में मौजूद थे.

लंबे समय से भाजपा की साथी रही है आजसू पार्टी

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि आजसू पार्टी लंबे समय से भाजपा की साथी रही है. 90 के दशक में जब अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में भाजपा आगे बढ़ रही थी, तब भी वह भाजपा के साथ थे. अलग झारखंड राज्य के मुद्दे पर भाजपा और आजसू साथ आए थे. हालांकि, वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में कुछ मतभेदों के चलते आजसू ने भाजपा से किनारा कर लिया था. लेकिन, वर्ष 2024 के चुनाव में दोनों फिर से साथ आ गए.

इसे भी पढ़ें

NDA की बैठक में शामिल हुए आजसू प्रमुख सुदेश महतो, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

आजसू पार्टी के मिलन समारोह में बोले सुदेश महतो, अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा इंडिया गठबंधन

महाधिवेशन: एक बार फिर आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष चुने गए सुदेश महतो, बोले-झारखंडी अस्मिता से समझौता नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें