Ranchi: 1932 का खतियान, नियोजन नीति और ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर हरमू मैदान से गरजे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला है. मोरहाबादी से हरमू मैदान तक न्याय मार्च निकालने के बाद उन्होंने 1932 के खतियान, स्थानीय नीति, ओबीसी आरक्षण समेत अन्य ज्वलंत मुद्दों पर सरकार को खूब खरी-खोटी सुनायी. उन्होंने कहा कि अब वह जनता को जगायेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2023 4:27 PM

रांची, राजलक्ष्मी : ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला है. रविवार को राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका से हरमू मैदान तक न्याय मार्च निकालने के बाद उन्होंने 1932 के खतियान, स्थानीय नीति, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण समेत अन्य ज्वलंत मुद्दों पर सरकार को खूब खरी-खोटी सुनायी. उन्होंने कहा कि अब वह जनता को जगायेंगे.

भोर के 4 बजे उठने का वक्त होता है : सुदेश महतो

रविवार को रांची स्थित हरमू मैदान में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि सरकार को उठाने का वक्त खत्म हुआ. अब जनता को जगाने का वक्त आ गया है. उन्होंने कहा कि जगाने का काम शुरू में होता है. रात के 1 या 2 बजे लोगों को जगाया जाता है. भोर के 4 बजे उठने का वक्त होता है.

Also Read: सुदेश महतो ने क्यों कहा- हेमंत सोरेन की सरकार ने दबाव में लिया फैसला, 1932 का खतियान जमीन पर उतरे
हेमंत सोरेन की सरकार ने गलती से 2023 का खतियान लागू कर दिया

सुदेश महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने कहा था कि वह 1932 का खतियान लागू करेगी, लेकिन गलती से 2023 का खतियान लागू कर दिया. सरकार बनने के 40 महीने बीत जाने के बाद भी सरकार सिर्फ सीख ही रही है. श्री महतो ने कहा कि ये वक्त मंत्रियों और विधायकों के कुछ सीखने का नहीं है.

ट्रायल पीरियर पर नहीं है यह सरकार

सुदेश महतो ने कहा कि यह सरकार ट्रायल पीरियड पर नहीं है. सरकार ने साढ़े तीन साल में आज तक किसी भी अधिकारी पर ब्लॉक लेवल पर भी कार्रवाई नहीं की. करती भी कैसे? सभी की सीट पर सरकार ने पैसे लिये हैं.

Also Read: VIDEO: 2024 के झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आजसू तैयार कर रही रोडमैप : सुदेश महतो
लंबोदर महतो बोले – सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी आजसू

गोमिया के विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि सरकार यह भूल गयी है कि जिन मुद्दों पर वह चुन कर आयी थी, वे मुद्दे पूरे हुए या नहीं. हमने कई बार सरकार को याद दिलाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. ऐसा ही चलता रहा, तो आजसू पार्टी सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी.

1932 के खतियान पर खूब बजा ढोल : चंद्रप्रकाश चौधरी

गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि आज जो मुद्दे लोगों के बीच हैं, उस पर सरकार का ध्यान ही नहीं है. कुछ दिनों पहले 1932 के खतियान पर खूब ढोल बजा. लेकिन, आज किसी के पास जुबान ही नहीं बची है.

Next Article

Exit mobile version