झारखंड में एनटीएसई, ओलंपियाड व क्लैट की तैयारी करायेगी हेमंत सोरेन सरकार, सीएम ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

Jharkhand News: मुख्यमंत्री ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत सरकारी विद्यालयों में कक्षा सातवीं से लेकर 10वीं तक के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा, ओलंपियाड तथा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को (क्लैट) की विशेष कोचिंग करायी जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2022 5:14 PM

Jharkhand News: झारखंड सरकार द्वारा संचालित आकांक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में कक्षा सातवीं से लेकर 10वीं तक के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) एवं ओलंपियाड तथा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को (क्लैट) की विशेष कोचिंग करायी जायेगी. एनडीए के लिए भी तैयारी कराने का प्रस्ताव है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब इसे मंत्रिमंडल की बैठक में स्वीकृति के लिए रखा जायेगा.

कितने विद्यार्थियों का कोचिंग के लिए होगा नामांकन

झारखंड के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग तथा मेडिकल के अलावा अन्य प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए आकांक्षा कार्यक्रम का विस्तार किया जा रहा है. इसके अंतर्गत अब राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान परिषद द्वारा संचालित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा एवं ओलंपियाड की विशेष आवासीय कोचिंग के लिए कुल 100 विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा. इनमें कक्षा 7 से 25, कक्षा 8 से 25, कक्षा 9 से 25 और कक्षा 10 के 25 विद्यार्थी होंगे. कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) के लिए कक्षा 11 से 50 और कक्षा 12 से 50 यानी कुल 100 विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा.

Also Read: झारखंड में 1932 के खतियान पर स्थानीय नीति को लेकर क्या बोले मंत्री जगरनाथ महतो, सांसद पर साधा निशाना
राज्य स्तर पर कार्यक्रम का होगा संचालन

झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा अलग-अलग पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर छात्र -छात्राओं का चयन आकांक्षा कार्यक्रम के तहत कोचिंग के लिए होगा. चयनित विद्यार्थियों का नामांकन स्थानांतरण प्रमाण पत्र के आधार पर तथा माता-पिता या अभिभावक की सहमति से रांची जिले के विद्यालयों में कराया जायेगा. राज्य आकांक्षा कार्यक्रम को प्रभावी रूप से मार्गदर्शन करने के लिए अनुश्रवण समिति का गठन किया जायेगा, जिसके अध्यक्ष निदेशक, माध्यमिक शिक्षा होंगे. आकांक्षा कार्यक्रम को प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए रांची के उपायुक्त की अध्यक्षता में संचालन समिति होगी.

ली जायेगी विशेषज्ञ शिक्षकों की सेवा

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा, ओलंपियाड और क्लैट परीक्षा के पैटर्न के अनुसार वार्षिक विस्तृत कैलेंडर निर्धारित किया जायेगा. संचालन समिति द्वारा इस योजना के कार्यान्वयन हेतु भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, अंग्रेजी एवं अन्य विषयों के उच्च योग्यताधारी एवं विषय को पढ़ाने में विशेषज्ञ शिक्षकों की सेवा ली जायेगी. ई कंटेंट तथा वर्चुअल क्लास रूम के माध्यम से गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान की जाएगी.

Also Read: झारखंड के देवघर एयरपोर्ट से कब शुरू हो रही हवाई सेवा, इंडिगो व स्पाइसजेट को उड़ान के लिए मिली हरी झंडी
नियमित जांच परीक्षा का भी आयोजन

आकांक्षा कार्यक्रम के लिए चयनित विद्यार्थियों के पाक्षिक, मासिक एवं त्रैमासिक जांच परीक्षा का आयोजन होगा. संचालन समिति द्वारा देखा जायेगा कि कोचिंग प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों का शैक्षणिक संवर्धन लक्ष्य के अनुरूप हो.

Also Read: Jharkhand News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से विधायक सरयू राय की किन मुद्दों पर हुई बातचीत
आकांक्षा के विद्यार्थियों का रहा है बेहतर रिजल्ट

आकांक्षा कार्यक्रम के तहत कोचिंग प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रतियोगिता परीक्षाओं में बेहतर रिजल्ट रहा है. अब तक यहां के 92 विद्यार्थियों ने जेईई मेन्स, 11 विद्यार्थियों ने जेई एडवांस और 64 विद्यार्थियों ने नीट में सफलता पाई है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version