Jharkhand Crime News (रांची) : झारखंड की राजधानी रांची के वीडियो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो पर जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी आकाश बेंगा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. झारखंड पुलिस को बिहार के गया जिला के टेकारी से आरोपी आकाश को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. आरोपी आकाश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है.
रांची के वीडियो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो पर जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी आकाश को गिरफ्तार करने के लिए झारखंड पुलिस ने दो टीम का गठन किया था. इसके तहत एक टीम को बिहार और दूसरे को पश्चिम बंगाल भेजा गया. पुलिस अनुसंधान के क्रम में बिहार के गया जिला अंतर्गत टेकारी में आकाश के होने की जानकारी मिली. इसी जानकारी के आधार पर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
बता दें कि रांची के वीडियो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो पर गत 12 सितंबर, 2021 को जानलेवा हमला हुआ था. सदर थाना क्षेत्र के तिरिल क्षेत्र में वीडियो जर्नलिस्ट पर जानलेवा हमला किया था. इस हमले में बैजनाथ गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बैजनाथ को रिम्स में भर्ती कराया. रिम्स के न्यूरो वार्ड के ICU में वीडियो जर्नलिस्ट बैजनाथ का इलाज चल रहा है.
इधर, वीडियो जर्नलिस्ट पर जानलेवा हमला का चहुंओर विरोध शुरू हुआ. सीएम हेमंत सोरेन, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी व रघुवर दास समेत सभी दलों के नेताओं ने इस हमले की निंदा की थी. वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने हर हाल में आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश अधिकारियों को दिया था. वीडियो जर्नलिस्ट पर हमला के विरोध में रांची समेत पूरे राज्य के पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन किया. रांची प्रेस क्लब परिसर में पत्रकार अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे. काले पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.
वहीं, झारखंड पुलिस मुख्यालय आईजी अभियान एवी होमकर व रांची रेंज डीआईजी पंकज कंबोज के निर्देश पर रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने मुख्य आरोपी पर 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी. दूसरी ओर, मुख्य आरोपी आकाश बेंगा का फोटो भी जारी कर पुलिस सूचना देने की अपील की गयी थी.
पुलिस ने वीडियो जर्नलिस्ट पर हमले का मुख्य आरोपी आकाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी थी. इस दौरान आकाश के कुछ सहयोगियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस पूछताछ में आकाश के छुपे होने के कुछ क्लू भी मिले. बता दें कि इस मामले के मॉनीटरिंग रांची रेंज के DIG खुद कर रहे हैं.
Posted By : Samir Ranjan.