13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

crime news : सिमडेगा जेल से अमन साहू गैंग के आकाश का मोबाइल व सिम बरामद

रायपुर, गढ़वा और रांची में हुए आपराधिक वारदातों में किया गया था मोबाइल फोन और सिम कार्ड का इस्तेमाल

वरीय संवाददाता, रांची. आपराधिक वारदातों में मोबाइल का इस्तेमाल किये जाने की सूचना पर एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता) और जिला प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को सिमडेगा जेल में छापा मारा. इसका नेतृत्व एटीएस एसपी रिषभ झा कर रहे थे. छापेमारी के दौरान टीम ने एक एंड्रायड मोबाइल फोन और एक सिम कार्ड बरामद किया है. इसे छह जुलाई के एक अखबार में लपेट कर रबर बैंड लगा कर ‘हाथी’ ब्रांड के सरसों तेल के एक लीटर के खाली रैपर के अंदर सुरक्षित रखा गया था. इस रैपर को जेल के अंदर एक निर्माणाधीन बैरक में छिपाया गया था. जिस अखबार में मोबाइल फोन और सिम कार्ड लपेट कर रखे गये थे, उस पर नीली स्याही से ‘आकाश राय’ लिखा हुआ था. सिमडेगा थाना के प्रभारी बिनोद कुमार पासवान ने बरामद मोबाइल फोन और सिम कार्ड को जब्त कर लिया है. इस संबंध में सिमडेगा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मालूम हो कि आकाश राय गैंगस्टर अमन साहू गिरोह से जुड़ा है़ उधर, एटीएस थाना रांची में भी कारा अधिनियम की धारा-42 के तहत केस दर्ज किया गया है. एटीएस को जांच में यह पता चला है कि छत्तीसगढ़ के रायपुर के अलावा गढ़वा और रांची में कई आपराधिक वारदातों को संचालित करने में आकाश राय ने बरामद मोबाइल फोन व सिम कार्ड का इस्तेमाल किया था. बरामद मोबाइल फोन को एटीएस फोरेंसिक जांच के लिए भेजेगी. उल्लेखनीय है कि हथियार के साथ आकाश राय को 2021 में गिरफ्तार किया गया था. वह दो सालों से सिमडेगा जेल में है. आकाश की रांची की महिला मित्र रायपुर में हुई गिरफ्तार : एटीएस को यह जानकारी मिली है कि दो-तीन दिन पहले आकाश राय की पम्मी नामक एक महिला मित्र को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह मित्र रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है. उससे पूछताछ में कई जानकारी वहां की पुलिस को मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें