रांची और लातेहार में आतंकी ट्रेनिंग कैंप बना रहा था अलकायदा

Al Qaeda Jharkhand: झारखंड की राजधानी रांची और लातेहार में आतंकवादी ट्रेनिंग कैंप बना रहे थे. ट्रेनिंग के लिए हथियार भी जुटाए जा रहे थे. इसी बीच एक ऐसा व्यक्ति गिरफ्तार हुआ, जिसने अलकायदा के झारखंड मॉड्यूल और अलकायदा सरगना कटकी के सारे राज फास कर दिए.

By Mithilesh Jha | January 13, 2025 3:09 PM

Al Qaeda Jharkhand: दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी संगठनों में एक अलकायदा ने झारखंड की राजधानी रांची और लातेहार जिले में आतंकी ट्रेनिंग सेंटर खोलने की तैयारी कर ली थी. कई लोगों की गिरफ्तारी के बावजूद अलकायदा के लिए भारत में काम करने वाले संगठन अलकायदा इंडियन सब कॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) झारखंड में अपना मॉड्यूल तैयार करने में जुटा है. युवाओं को अपने संगठन से जोड़ने की कोशिशों में है. इन युवाओं को झारखंड के ही जंगलों में ट्रेनिंग देने की भी तैयारी कर रखी है. हालांकि, झारखंड के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने आतंकी संगठन और उसके लिए काम करने वालों की योजना को पूरी तरह से फेल कर दिया है.

लोहरदगा से शाहबाज की गिरफ्तारी ने खोले एक्यूआईएस के राज

झारखंड एटीएस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मिलकर अलकायदा के नेटवर्क से संबद्ध शाहबाज अंसारी को शुक्रवार (10 जनवरी 2025) को लोहरदगा में उसके एक रिश्तेदार के यहां से गिरफ्तार किया गया. उसकी गिरफ्तारी के बाद एक्यूआईएस की जो प्लानिंग सामने आ गई, उसने पुलिस अधिकारियों को भी सन्न कर दिया. उसने बताया कि रांची के चान्हो और लातेहार के चंदवा बॉर्डर पर नकटा पहाड़ को आतंकी ट्रेनिंग सेंटर बनाने के लिए चिह्नित किया था.

नकटा पहाड़ के जंगलों में जांच के लिए जाएगी एटीएस की टीम

एक्यूआईएस ने चान्हो और नकटा पहाड़ के घने जंगलों में आतंकियों को ट्रेनिंग देने की तैयारी शुरू कर दी थी. बाकायदा हथियार भी मंगाए जा रहे थे. शाहबाज से मिले इनपुट के आधार पर एटीएस ने अपनी जांच तेज कर दी है. एटीएस की एक टीम नकटा पहाड़ के घने जंगलों में जांच के लिए जाएगी. वहां आतंकियों की ट्रेनिंग के लिए कैंप खोलने में कौन लोग उनकी मदद कर रहे थे, उनका भी पता लगाया जाएगा.

झारखंड के 15 लोगों से पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासा

रांची समेत झारखंड के 15 लोगों को एटीएस ने नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था. इन लोगों से हुई पूछताछ में कई चौंकाने वाले राज एटीएस के सामने आए. शहबाज की गिरफ्तारी के बाद एक्यूआईएस की योजनाओं के बारे में एटीएस को पता चला. मालूम हुआ कि रांची, जमशेदपुर, गुमला और लोहरदगा के कुछ युवाओं को अलकायदा सरगना कटकी आतंकवाद का प्रशिक्षण दे चुका है. अब्दुल रहमान कटकी पर रांची के चान्हो, लोहरदगा और गुमला में सभा कर युवाओं को देशद्रोह के लिए भड़काने का भी आरोप है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अगस्त में एटीएस ने लोहरदगा में की थी छापेमारी

बता दें कि अगस्त 2024 में लोहरदगा के कुड़ू और हेंजला कौवाखाप गांव में अल्ताफ उर्फ इल्ताफ की तलाश में एटीएस की टीम ने छापेमारी की थी. उस वक्त इल्ताफ तो नहीं मिला, लेकिन उसके घर से एटीएस को 2 हथियार और कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले. शाहबाज के घर पर भी छापेमारी की गई, लेकिन वह भी एटीएस के हत्थे नहीं चढ़ा. हालांकि, बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

झारखंड मॉड्यूल तैयार करने वाले इतने लोग हो चुके हैं गिरफ्तार

अलकायदा का झारखंड मॉड्यूल तैयार करने के मामले में रांची के डॉ इश्तियाक अहमद, हजारीबाग के फैजान अहमद, लोहरदगा के इल्ताफ अंसारी के अलावा राजधानी रांची के चान्हो के रहने वाले मो मोदब्बिर, मो रिजवान, मुफ्ती रहमतुल्लाह मजहिरी, मतिउर रहमान, एनामुल अंसारी और शाहबाज को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें से कई लोगों की अलकायदा के मास्टरमाइंड कटकी से मुलाकात हो चुकी है. अब्दुल रहमान कटकी वर्ष 2015 में किया गया था गिरफ्तार.

रांची की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

रांची, लोहरदगा, हजारीबाग के 9 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार

  • डॉ इश्तियाक अहमद (रांची)
  • फैजान अहमद (हजारीबाग)
  • इल्ताफ अंसारी (लोहरदगा)
  • मो मोदब्बिर (चान्हो, रांची)
  • मो रिजवान (चान्हो, रांची)
  • मुफ्ती रहमतुल्लाह मजहिरी (चान्हो, रांची)
  • मतिउर रहमान (चान्हो, रांची)
  • एनामुल अंसारी (चान्हो, रांची)
  • शाहबाज (चान्हो, रांची)

इसे भी पढ़ें

अंजनी अंजन, ऋषभ झा समेत झारखंड के 10 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन, देखें पूरी लिस्ट

झारखंड के 5 लाख स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, हेमंत सोरेन सरकार देगी साइकिल

झारखंड में यहां मिल रही 60 फीसदी तक सस्ती दवाएं, मरीजों को हुई 8 करोड़ की बचत

13 जनवरी 2025 को कहां मिल रहा सबसे सस्ता एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें रेट

Next Article

Exit mobile version