रांची : विधानसभा के विशेष सत्र में विश्वास मत के पक्ष में बोलते हुए संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आप लोग अपने बाप-दादा के कामों को भूलने की कोशिश कर रहे हैं. कहा कि हवाई जहाज से लेकर रेल तक, आज देश में जो है, वह कांग्रेस के कामों के कारण है. भाजपा जब से बनी है पैसा के बल के लोकतंत्र को खरीदने का काम किया है. जनता से चुनी गयी सरकार को अपदस्थ करने करने का काम किया. इडी व सीबीआइ का दुरुपयोग कर डराने का काम करते हैं, जो नेता पाला बदल लेता है. वह भाजपा की वाशिंग से धूल कर स्वच्छ बन जाता है. इसके कई उदाहरण भी देखने को मिले हैं. ये लोग पूरे देश में ऑपरेशन लोटस चला रहे हैं. जो बीजेपी के साथ नहीं जायेगा, वो जेल जायेगा.
आलमगीर आलम ने राज्यपाल की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार में दो घंटे के अंदर सरकार बनाने का काम किया, जबकि यहां पर बहुमत का आंकडा होने के बावजूद 18 घंटे तक मामले को लटका कर रखा गया. हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा देने की कोशिश की गयी. उन्होंने कहा कि सबसे पहले 2005 में भाजपा ने यहां के विधायकों को बाहर ले जाने परंपरा शुरू की. कांग्रेस ने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी और देश को आजाद किया. भाजपा का एक नेता भी देश की आजादी की लड़ाई में हिस्सा नहीं लिया. यहां तक की उन लोगों ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी.
Also Read: चंपई सोरेन ने राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश किया, आलमगीर आलम ने कही ये बात