राहुल की चुनावी सभा से दूर रखे गये आलमगीर, पार्टी में आगे की भूमिका पर हो रहा विचार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मंगलवार को चाईबासा व बसिया में हुई चुनावी सभा से ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम दूर रखे गये.
रांची. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मंगलवार को चाईबासा व बसिया में हुई चुनावी सभा से ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम दूर रखे गये. जानकारी के अनुसार, राहुल के कार्यक्रम से ठीक एक दिन पहले मंत्री आलम के आप्त सचिव व उनके निजी सहायक के घर में छापेमारी के दौरान 35.23 करोड़ रुपये मिले. इससे पार्टी की काफी किरकिरी हुई. मामला उजागर होने के बाद कांग्रेस ने श्री आलम से दूरी बना ली है. पार्टी विधायक दल के नेता श्री आलम को राहुल गांधी की अगवानी से भी दूर रखा गया. पार्टी चाहती है कि इस मामले में इडी का पक्ष आने के बाद ही कोई कदम उठाया जाये. राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा द्वारा इस पूरे प्रकरण पर मोर्चा खोल दिया गया है. विपक्ष को कोई मौका नहीं मिले, इसलिए श्री आलम को आगे भी चुनाव अभियान से दूर रखा जा सकता है. इधर, झारखंड दौरे पर आये श्री गांधी ने भी इस संबंध में कोई बातचीत नहीं की. उन्होंने प्रदेश के नेताओं से इस पूरे प्रकरण पर कोई चर्चा नहीं की और न ही फीडबैक लिया. चाईबासा में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से बसिया पहुंचे. इस दौरान उनके साथ झारखंड के प्रभारी गुलाम अहमद मीर व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी थे. बसिया में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर के साथ दिल्ली लौट गये. केंद्रीय नेतृत्व आलमगीर आलम प्रकरण पर नजर रखे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है