19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के अलबर्ट एक्का चौक पर नहीं लगेगा जाम, फुटओवर ब्रिज निर्माण के लिए जमीन की मापी शुरू

अलबर्ट एक्का की मूर्ति के चारों ओर घूम कर लोगों को सड़क पार करायेगा. मालूम हो कि राजधानी को जाम मुक्त बनाने के लिए आठ प्रमुख सड़कों पर एस्केलेटर युक्त फुटओवर ब्रिज बनाया जाना प्रस्तावित है

रांची : राजधानी के अलबर्ट एक्का चौक पर राहगीरों की सुविधा के लिए एस्केलेटर वाला फुटओवर ब्रिज बनाया जायेगा. कई बार टेंडर निकाले जाने के बाद पश्चिम बंगाल के अलिपुरद्वार की कंपनी बीआरबीए को जुडको ने फुटओवर ब्रिज बनाने का काम दिया है. 18 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले फुटओवर ब्रिज को एक साल में पूरा करने का समय निर्धारित किया गया है. बीआरबीए कंपनी ने इसके लिए जमीन मापी का कार्य शुरू कर दिया है.

प्रस्तावित फुटओवर ब्रिज गोलाकार होगा. यह अलबर्ट एक्का की मूर्ति के चारों ओर घूम कर लोगों को सड़क पार करायेगा. मालूम हो कि राजधानी को जाम मुक्त बनाने के लिए आठ प्रमुख सड़कों पर एस्केलेटर युक्त फुटओवर ब्रिज बनाया जाना प्रस्तावित है. बिरसा चौक, हरमू चौक, बिग बाजार के पास, रोस्पा टावर, अलबर्ट एक्का चौक, किशोरगंज चौक और न्यूक्लियस मॉल के पास फुटओवर ब्रिज प्रस्तावित है. इन सभी जगहों पर बड़े मार्केट और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स होने की वजह से दिन भर लोगों का आना-जाना लगा रहता है. शहर में एस्केलेटर युक्त फुटओवर ब्रिज बनाने की योजना 2020 में बनी थी.

Also Read: Jharkhand News: रांची के सिरमटोली में फ्लाईओवर की जगह केबल स्टे ब्रिज का होगा निर्माण, जानें बड़ी वजह
बिरसा चौक और अलबर्ट एक्का चौक का काम शुरू

रांची नगर निगम की ओर से अलबर्ट एक्का चौक व बिरसा चौक का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. गुरुवार को अलबर्ट एक्का चौक की बाहरी दीवार को तोड़ दिया गया. अब यहां नये सिरे से लाइटिंग व रैंप का निर्माण किया जायेगा. वहीं, बिरसा चौक का सौंदर्यीकरण 15 नवंबर से पहले पूरा हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें