वार्षिक खान सुरक्षा समारोह में मनोरंजक कार्यक्रम और शराब पर लगी रोक
सीसीएल के एनके एरिया में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह मनाया जा रहा है. इस समारोह में शराब पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
डकरा.
सीसीएल के एनके एरिया में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह मनाया जा रहा है. इस समारोह में शराब पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. खान सुरक्षा समिति सदस्यों और डीजीएमएस अधिकारियों की होने वाली बैठकों में गिफ्ट बांटने संबंधित खबर प्रभात खबर में छपने के बाद अब समारोह का स्वरूप बदला-बदला दिखाई देने लगा है. शुक्रवार को चूरी परियोजना में खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. समारोह को पूरी तरह सादगी से आयोजित किया गया. गेस्ट हाउस में सिर्फ खाना खाने की व्यवस्था की गयी थी. एक दिन पूर्व ही चूरी प्रबंधन को खास तौर पर बताया गया था कि समारोह में सिर्फ सुरक्षा संबंधी शपथ, प्रदर्शन, चर्चा और सादगी पूर्ण भोजन की व्यवस्था करना है. सूत्रों ने बताया कि प्रभात खबर में छपी खबर कोल इंडिया के सोशल मीडिया और सीसीएल के खान सुरक्षा समिति वाट्सएप ग्रुप पर ट्रोल करने के बाद डीजीएमएस कार्यालय से सीसीएल प्रबंधन को निर्देशित किया गया कि समारोह में कुछ भी ऐसा नहीं करना है, जिससे आम लोगों के बीच गलत संदेश जाए.सलाहकार और कल्याण समिति के सदस्यों को दिया जाता है गिफ्टद्विपक्षीय और त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक में खान सुरक्षा समिति के सदस्यों और डीजीएमएस अधिकारियों को गिफ्ट बांटने संबंधी मामला सुर्खियों में आने के बाद अब सेफ्टी मेंबर ने भी अपना पक्ष प्रभात खबर को बताया है. कहा कि गिफ्ट तो सलाहकार समिति और कल्याण समिति के सदस्यों को भी दिया जाता है. सलाहकार समिति सदस्यों ने पिछले वर्ष अपने लिए टैब की मांग की थी इसके बाद सभी को टैब दिया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है