Ranchi news: फैटी लिवर के लिए शराब घातक, सिरोसिस का खतरा

गैस्ट्रोकॉन-24 सम्मेलन में सर गंगाराम अस्पताल दिल्ली के डॉ अनिल अरोरा ने कहा

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 11:51 PM
an image

रांची. सर गंगा राम अस्पताल दिल्ली से आये गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ अनिल अरोरा ने बताया कि शराब पीने वालों को समस्या धीरे-धीरे दिखाई पड़ती है. पहले उनका लिवर फैटी होता है, फिर मरीज अल्कोहलिक हेपेटाइटिस से पीड़ित हो जाता है. अंत में लिवर सिरोसिस की बीमारी हो जाती है. अगर फैटी लिवर हो जाये, तो शराब का सेवन बिल्कुल बंद कर दें. डॉ अरोरा इंडियन सोसाइटी ऑफ गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी के राष्ट्रीय सम्मेलन गैस्ट्रोकॉन-24 के अंतिम दिन जैप वन सभागार में बोल रहे थे. उन्होंने बताया कि नॉन अल्कोहलिक लिवर सिरोसिस की वजह भी फैटी लिवर है. इसका कारण मोटापा और डायबिटीज है. लोग यह सोचते हैं कि वह शराब का सेवन नहीं करते हैं, फिर उनको लिवर सिरोसिस क्यों हो रही है. दरअसल वह मोटापा व डायबिटीज को नियंत्रित नहीं रखते हैं. कोलकाता से आये पेट रोग विशेषज्ञ डाॅ संदीप पॉल ने बताया कि पैंक्रियाज में स्टोन की सर्जरी अब दूरबीन के माध्यम से आसान हो गयी है. इससे मरीज को ज्यादा दिन तक अस्पताल में भर्ती नहीं रहना पड़ता है. आयोजन समिति के सचिव डॉ जयंत घोष ने बताया कि दो दिन के सम्मेलन में बिहार और झारखंड से आये डॉक्टरों से बहुत कुछ सीखने का मौका मिला. आयोजन में डॉ मनोहर लाल, डॉ प्रणव मंडल और डॉ जयंत घोष का सहयोग रहा. आर्किड अस्पताल का सम्मेलन में रहा सहयोग गैस्ट्रोकॉन-24 के सम्मेलन में आर्किड अस्पताल द्वारा 10 मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन करने में सहयोग किया गया. इससे डॉक्टरों को नयी तकनीक से सर्जरी करने की जानकारी मिली. शनिवार को हुए ऑपरेशन के बाद मरीजों की स्थिति बेहतर है और उनको कुछ दिनों बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version