22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलर्ट जारी, सबस्टेशनों में होगी बिजलीकर्मियों की तैनाती

झारखंड में मौसम का रूख बदल गया है. तेज आंधी-पानी से राजधानी और आस-पास के इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है. इस कारण अलर्ट जारी करते हुए विद्युत सबस्टेशनों में बिजलीकर्मियों की तैनाती की गयी है. सब स्टेशन में अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती भी होगी. सभी 33 और 11 केवी लाइन का नियमित पेट्रोलिंग किया जायेगा.

रांची : झारखंड में मौसम का रूख बदल गया है. तेज आंधी-पानी से राजधानी और आस-पास के इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है. इस कारण अलर्ट जारी करते हुए विद्युत सबस्टेशनों में बिजलीकर्मियों की तैनाती की गयी है. सब स्टेशन में अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती भी होगी. सभी 33 और 11 केवी लाइन का नियमित पेट्रोलिंग किया जायेगा. साथ ही तारों के संपर्क में आनेवाले पेड़ों की टहनियों की छंटाई का निर्देश दिया गया है. ट्रांसफार्मर रिपयेरिंग वर्कशॉप में अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की गयी है. मौसम में अचानक हुए बदलाव के कारण बुधवार को जगह-जगह तार टूटने, जंफर उड़ने और फाॅल्ट से शहर में बिजली कटी रही.

तूफान को देखते हुए एहतियातन सभी 33 केवी लाइन काे बंद करा दिया गया था. इस बीच हटिया ग्रिड 220 लाइन ट्रिप कर जाने से करीब 3.35 से 4.10 तक 33 केवी धुर्वा, आरएंडडी, हरमू, अरगोड़ा, आइटीआइ, कांके के एक बड़े इलाके में सप्लाई जीरो हो गयी. हालांकि थोड़ी देर बाद ही ग्रिड से सप्लाई सामान्य कर दी गयी. शाम छह बजे के बाद चांदनी फीडर से भी आपूर्ति सामान्य कर दी गयी. इन इलाकों में बाधित रही बिजलीदीपाटोली, डिप्टी पाड़ा, कचहरी चौक, बिरसा चौक, बिरसा नगर, नामकुम इंडस्ट्रियल एरिया, कोकर तिरिल के साथ ही चूना भट‍्ठा फीडर के साथ ही गोस्सनर मीडिल स्कूल कंपाउंड, चर्च राेड, मोरहाबादी मैदान के पास 33 केवी उच्च क्षमता वाली तारों पर पेड़ टूट कर गिर जाने से कांके-राजभवन लाइन बाधित हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें