Loading election data...

कई जिलों में चली लू, कल बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट

राज्य के कई हिस्सों में रविवार को भी लू चली. वहीं, मौसम केंद्र ने छह मई से मौसम में बदलाव का पूर्वानुमान किया है. मेघालय से आने वाले साइक्लोनिक सरकुलेशन से तेज हवा, बारिश और वज्रपात भी हो सकती है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 12:37 AM

राज्य के कई हिस्सों में रविवार को भी लू चली. चार जिलों को छोड़ सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से अधिक रहा. वहीं, मौसम केंद्र ने छह मई से मौसम में बदलाव का पूर्वानुमान किया है. मेघालय से आने वाले साइक्लोनिक सरकुलेशन से तेज हवा, बारिश और वज्रपात भी हो सकती है. सात मई को सबसे अधिक असर रामगढ़, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, दुमका और देवघर जिलों में वज्रपात हो सकती है. हवा की गति सामान्य से अधिक हो सकती है. ओलावृष्टि भी हो सकती है. इसको लेकर मौसम केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम का मिजाज 11 मई तक बदला रह सकता है. नौ मई तक तेज हवा चल सकती है. गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. राजधानी सहित अन्य हिस्सों में 11 मई तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री सेसि करीब पहुंच गया. मौसम केंद्र ने यहां का तापमान 39.2 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. राज्य के चार जिलों को छोड़ सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से पार रहा. सरायकेला का तापमान 45 डिग्री सेसि से अधिक रहा.

सात को ओलावृष्टि की चेतावनी, किसान रहें सतर्क

:

सात मई को संभावित ओलावृष्टि को देखते हुए मौसम केंद्र के प्रभाव आधारित पूर्वानुमान केंद्र ने किसानों को सतर्क रहने को कहा है. किसानों से कहा गया है कि अगर सरसों की फसल तैयार हो गयी है, तो उसे काट कर सुरक्षित स्थानों में रख लें. अगर फल और सब्जी की कोई फसल खेत में गिरी हुई है, तो उसे हटा दें. इससे खेतों में बीमारी की संभावना कम होगी. दलहनी फसल को अभी नहीं काटें. उसके लिए कुछ दिनों तक इंतजार करें. मवेशियों को खुले में नहीं छोड़ें और घरों में रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version