Weather Update: झारखंड के कई जिलों में ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट, जानें 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का हाल
झारखंड में मौसम लगातार करवट ले रहा है. अभी गर्मी आई ही थी कि कुछ दिनों की बारिश से ठंड का एहसास होने लगा. इस बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में ओलावृष्टि और वज्रपात के साथ तेज हवा को लेकर अलर्ट जारी किया है. आने वाले 7 दिनों तक मौसम का हाल कैसा रहेगा? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...
Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कहीं-कहीं गर्जना के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. सबसे अधिक वर्षा 39.0mm साहिबगंज में दर्ज की गई. वहीं सबसे उच्चतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में और सबसे न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस रांची में दर्ज किया गया.
इन जिलों में अलर्ट
विभाग ने मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, पूर्वी सिंघभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां के लिए चेतावनी जारी की है. दरअसल, राज्य के दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है. इसके अलावा कहीं-कहीं वज्रपात के साथ तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से) चलने की संभावना है.
27 मार्च तक कैसा रहेगा राज्य का मौसम
मौसम केंद्र रांची के अनुसार राज्य के कुछ स्थानों पर आज भी गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश की संभावना है. वहीं अगले 24 घंटे तक तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. अनुमान है कि अगले 4 दिनों में तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. वहीं 22 मार्च को दोपहर या शाम के समय आंशिक बादल छाये रह सकते हैं. हालांकि, इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा. विभाग के अनुसार जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 23 और 24 मार्च को आसमान मुख्यत: साफ और मौसम शुष्क रहेगा. 25 मार्च को राज्य के उत्तर पश्चिमी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की वर्षा की संभावना है. वहीं 26 मार्च को भी राज्य में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है. जबकि 27 मार्च को आसमान साफ और मौसम शुष्क रहेगा.
Also Read: मौसम के बदले मिजाज से लोहरदगा के लोग गरम कपड़े का कर रहे प्रयोग, किसानों को सता रहा इस बात डर
राजधानी रांची और आसपास के इलाकों का हाल
रांची और इसके आसपास इलाकों में आज सामान्यत: बादल छाए रहेंगे, एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. 22 मार्च को दोपहर या शाम के समय आंशिक बादल छाये रह सकते हैं. रांची और आसपास के इलाकों में भी 23 और 24 मार्च को आसमान मुख्यत: साफ और मौसम शुष्क रहेगा. 25 मार्च को दोपहर या शाम के समय आंशिक बादल छाये रह सकते हैं. 26 मार्च को भी आंशिक बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा मेघ गर्जन के साथ बारिश की भी संभावना है. वहीं 27 मार्च को आसमान साफ रहेगा.