18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीशाद, फैजल, स्वर्णाली व शिवांगी बने चैंपियन

अंडर-11 बालक वर्ग में रांची के फैजल खान ने रांची के ही अरित्रो डे को 3-1 (11-9, 5-11, 11-8, 11-9) से हराया.

प्रथम रैंकिंग झारखंड राज्य टेबल टेनिस खेल संवाददाता, रांची हजारीबाग में चल रही प्रथम रैंकिंग झारखंड राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई वर्गों के फाइनल खेले गये. अंडर-11 बालक वर्ग में रांची के फैजन खान ने रांची के ही अरित्रो डे को 3-1 (11-9, 5-11, 11-8, 11-9) से हराया. बालिका वर्ग में पूर्वी सिंहभूम की शिवांगी मिश्रा ने अपने जिले की अश्विका सिंह को 3-0 (11-4, 11-7, 11-4) से हराया. अंडर-13 बालिका वर्ग में स्वर्णाली माझी ने शिवांगी मिश्रा को 3-2 (4-11, 11-4, 7-11, 11-4, 12-10) से व बालक वर्ग में रांची के अलीशाद खान ने रांची के ही अर्थ घोष को 3-1 (9-11, 14-12, 11-8, 11-8) से हरा कर खिताब जीता. इसके पहले खेले गये सेमीफाइनल मुकाबलों में फैजल खान ने कार्तिक पाल को, अरित्रो डे ने कृष्ण कुमार झा को, शिवांगी मिश्रा ने पलक भारती को, अश्विका सिंह ने आद्या झा को, स्वर्णाली माझी ने आयुषी कुमारी को, शिवांगी मिश्रा ने अनन्या साहा को, अलीशाद खान ने आयुष बनर्जी को और अर्थ घोष ने राजवीर गोयल को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. मौके पर हजारीबाग जिला के खेल पदाधिकारी कैलाश राम उपस्थित थे. प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह रविवार दोपहर 12:30 बजे किया जायेगा. मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें