अलकतरा घोटाले में ED ने अटैच की 90.38 लाख रुपये की संपत्ति, इन दो कंपनियों के खिलाफ जांच जारी
जांच में मेसर्स कौशल्या इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड को जाली चालान प्रस्तुत एक करोड़ रुपये से अधिक की अवैध आय अर्जित करने का दोषी पाया गया. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ED मामले की जांच कर रही है.
Jharkhand News: प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने मंगलवार को अलकतरा घोटाले की दो आरोपी कंपनियों मेसर्स कौशल्या निर्माण प्राइवेट लिमिटेड और कौशल्या टाउनशिप प्राइवेट लिमिटेड की 90.38 लाख रुपये की संपत्ति अटैच की है. बताया गया कि दोनों कंपनियों के नाम पर गलत तरीके से अर्जित की गयी राशि के सहारे हासिल की गयी कुल सात अचल संपत्ति कुर्क की गयी हैं.
सीबीआइ, रांची द्वारा मेसर्स कौशल्या इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड और अन्य के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, मूल्यवान सुरक्षा की जालसाजी व आपराधिक कदाचार के लिए दर्ज प्राथमिकी के आधार पर इडी मामले की जांच कर रही है.
जांच में मेसर्स कौशल्या इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड को झारखंड सरकार के पथ निर्माण विभाग द्वारा दिये गये सड़क कार्य के दौरान अलकतरा की खरीद के लिए जाली चालान प्रस्तुत एक करोड़ रुपये से अधिक की अवैध आय अर्जित करने का दोषी पाया गया.
साथ ही पता चला कि मेसर्स कौशल्या द्वारा जमा की गयी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल), टाटानगर की 59 रसीदों में से 26 फर्जी पायी गयी. 560.959 मीट्रिक टन अलकतरा खरीद की इन नकली रसीदों के जरिये 1.08 करोड़ रुपये की खरीद दिखायी गयी थी. उक्त रसीद को पथ निर्माण विभाग के पलामू प्रमंडल ने गलत तरीके से स्वीकृत किया था.
मालूम हो कि इससे पहले भी इडी पश्चिम बंगाल के झारग्राम स्थित कौशल्या हेरिटेज होटल को भी अटैच कर चुका है. कंपनी के खाते में जमा 18.40 लाख रुपये पहले जब्त की जा चुकी है. मोहिनी मेहरा और राहुल मेहरा कौशल्या निर्माण प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं.