रिम्स बर्न वार्ड के सभी एसी खराब, गर्मी में मरीजों को हो रही है परेशानी

मरीजों को राहत दिलाने के लिए परिजन हाथ के पंखा का कर रहे हैं उपयोग. रिम्स प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग से मांगी है अनुमति.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 11:33 PM

रांची. रिम्स के बर्न वार्ड में लगे सभी (चार) एसी खराब हो गये हैं. इससे वार्ड में भर्ती मरीजों को परेशानी हो रही है. सीलिंग फैन से मरीजों को जलन से राहत नहीं मिल रही है. परिजन हाथ के पंखा का उपयोग कर किसी तरह मरीजों को राहत दिलाने का प्रयास कर रहे हैं. यह स्थिति पिछले एक माह से बनी है. ज्ञात हो कि इन दिनों चिलचिलाती धूप के कारण वार्ड अत्यधिक गर्म हो जा रहा है.

ज्ञात हो कि बर्न वार्ड के दो विंग में दो-दो एसी लगे हुए हैं, लेकिन काम नहीं कर रहे हैं. एसी का कनेक्शन बिजली के बोर्ड से हटा दिया गया है. इधर, स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि बर्न वार्ड में एसी चलना जरूरी है. एसी नहीं चलने से जले हुए मरीजों की तकलीफ बढ़ जाती है. इससे संक्रमण का खतरा भी रहता है. अभी और गर्मी बढ़ने की उम्मीद है. ऐसे में मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है. बताया गया कि बर्न विभाग द्वारा एसी खराब होने की सूचना कई बार प्रबंधन को दी गयी है. लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

निकाली गयी है निविदा

इधर, रिम्स के कई महत्वपूर्ण वार्ड में दर्जनों एसी और पंखे खराब हैं. इससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सूत्रों ने बताया कि रिम्स द्वारा इसके लिए निविदा निकाली गयी है, लेकिन इसकी प्रक्रिया पूरी होने में अभी समय लगेगा.

क्या कहना है प्रबंधन का

बर्न वार्ड सहित कई जगह के एसी खराब हैं. इसे दुरुस्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग से विशेष अनुमति मांगी गयी है. उम्मीद है कि शीघ्र अनुमति मिल जायेगी. इसके बाद खराब एसी व पंखों को दुरुस्त कर लिया जायेगा.

डॉ हिरेंद्र बिरुआ, अधीक्षक, रिम्स

Next Article

Exit mobile version