मतदान को लेकर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात, कैमरे की नजर में होंगे सभी बूथ : सीइओ

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि दुमका, राजमहल और गोड्डा संसदीय क्षेत्र में एक जून को मतदान के दिन सभी बूथों की वेब कास्टिंग कर कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 11:01 PM

रांची. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि दुमका, राजमहल और गोड्डा संसदीय क्षेत्र में एक जून को मतदान के दिन सभी बूथों की वेब कास्टिंग कर कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जायेगी. प्रत्येक बूथ पर अंदर और बाहर एक-एक कैमरा लगाया गया है. पर्यवेक्षक लगातार पूरी स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं. उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मी पहुंच गये हैं. सभी मतदानकर्मी मतदान के बाद उसी शाम वापस लौटेंगे. बारिश की आशंका को देखते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर हर संभव व्यवस्था की गयी है.

चुनाव क्षेत्र से सटे बिहार व पश्चिम बंगाल की सीमा सील

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए हर बूथ पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. चुनाव वाले क्षेत्र से जुड़े बिहार और पश्चिम बंगाल की सीमा सील कर दी गयी है. बाइक सवार क्विक रिस्पांस टीम की तैनाती की गयी है. उन्होंने बताया कि देवघर में चुनाव कार्य से जुड़े एक प्राइवेट बस के ड्राइवर की मौत हो गयी है. उसके परिजनों को नियमानुसार अनुग्रह अनुदान प्रदान किया जायेगा. उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक झारखंड में 134 करोड़, 75 लाख की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गयी है.

मतदाताओं से मतदान जरूर करने की अपील

श्री रवि कुमार ने कहा कि मतदान के दिन दूरस्थ इलाके के मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने और ले जाने के लिए वाहन की भी व्यवस्था की गयी है. वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं को भी मतदान केंद्र तक लाने का इंतजाम किया गया है. उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि इस बार दिनभर मतदान है, समय निकाल कर परिवार और पड़ोसी संग मतदान जरूर करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version