कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी कोषांग मिल कर करें काम

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी कोषांग मिल कर करें काम

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2020 5:14 AM

रांची छ कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गठित विभिन्न कोषांगों की बैठक सोमवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के सभागार में हुई. उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में डीडीसी, एसडीओ सहित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न कोषांगों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की.

साथ ही सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आपसी तालमेल बना कर काम करें, ताकि कोरोना का संक्रमण शहर में न फैले. बैठक में कोरेंटिन मैनेजमेंट टीम, कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग टीम, टेस्टिंग टीम, इंसिडेंट कमांडर मैनेजमेंट टीम, कॉल सेंटर टीम, व्हीकल मैनेजमेंट टीम, लॉजिस्टिक्स टीम, कोविड-19 डेड बॉडी मैनेजमेंट टीम, कोऑर्डिनेशन टीम के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version