Ranchi news : झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर मेंटर पर टिकीं निगाहें, नामांकन नौ से

20 सितंबर तक उम्मीदवार चुनावी प्रचार-प्रसार कर सकते हैं. चुनाव 22 सितंबर को गुरुनानक स्कूल सभागार में होगा. मतदान सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 12:29 AM

रांची. झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर नामांकन दो दिनों तक चलेगा. नौ सितंबर से नामांकन शुरू होगा. इधर, नामांकन की तिथि नजदीक आते ही अलग-अलग टीमें अपने मेंटर के निर्णय का इंतजार कर रही हैं. अध्यक्षीय प्रत्याशियों का कहना है कि हमारे मेंटर का जो भी निर्णय होगा, वही मान्य होगा. नामांकन वापसी की तिथि 12 सितंबर की शाम चार बजे तक है. नामांकन वापसी के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जायेगा.

डीन नंबर देना अनिवार्य

झारखंड चेंबर चुनाव में कंपनी लॉ के नियमानुसार उम्मीदवारों को नामांकन पत्र के साथ डीन नंबर देना अनिवार्य है. नामांकन के साथ डीन नंबर नहीं होने की स्थिति में आवेदन रद्द कर दिया जायेगा. इस बार डीन जमा करने के लिए उम्मीदवारों को कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया जायेगा.

20 सितंबर तक कर सकते हैं प्रचार

20 सितंबर तक उम्मीदवार चुनावी प्रचार-प्रसार कर सकते हैं. 20 सितंबर की रात 10 बजे के बाद किसी भी तरह का प्रचार प्रसार पूरी तरह वर्जित रहेगा. चुनाव 22 सितंबर को गुरुनानक स्कूल सभागार में होगा. मतदान सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा. चुनाव में कुल 3909 मतदाता शामिल होंगे. चेंबर सदस्यों में 3656 लाइफ मेंबर, 156 जनरल मेंबर, 83 संबद्ध संस्थाएं, 11 कॉरपोरेट मेंबर और तीन पेट्रॉन सदस्य हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version