केरली स्कूल ने जीते तीन पदक
केरली स्कूल के खिलाड़ियों ने तीन पदक जीते.
रांची. धनबाद में आयोजित आठवीं ऑल इंडिया बुशीकान कराटे में केरली स्कूल के खिलाड़ियों ने तीन पदक जीते. केरली स्कूल की विंध्या वैभव ने रजत, जबकि प्रिया बेहरा और वामिका वैभव ने कांस्य पदक जीते. सभी पदक विजेताओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश पिल्लई ने शुभकामनाएं दी है. सभी स्कूल के कराटे प्रशिक्षक राजेश कुमार चौधरी से ट्रेनिंग लेते हैं.