रांची. मंगलौर (कर्नाटक) में 19 नवंबर से शुरू हुई ऑल इंडिया क्रॉस कंट्री के दूसरे दिन झारखंड की अंतरराष्ट्रीय एथलीट बसंती कुमारी ने शानदार प्रदर्शन किया. दो दिवसीय क्रॉस कंट्री में पश्चिमी सिंहभूम की रहनेवाली बसंती ने 10 किलोमीटर दौड़ में रजत पदक जीता. बसंती की उपलब्धि पर झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन (जेएए) प्लानिंग कमेटी के चेयरमैन डॉ मधुकांत पाठक, जेएए के अध्यक्ष सीडी सिंह, सचिव एसके पांडेय, पश्चिमी सिंहभूम के सचिव अजय कुमार नायक समेत संघ के पदाधिकारियों और राज्य के खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है