Yoga: ऑल इंडिया इंटर स्कूल क्लब योगा चैंपियनशिप का आयोजन
रांची योग कल्चर द्वारा 28वीं ऑल इंडिया इंटर स्कूल और क्लब योगा चैंपियनशिप का आयोजन शनिवार को देशप्रिय क्लब में किया गया.
रांची. रांची योग कल्चर द्वारा 28वीं ऑल इंडिया इंटर स्कूल और क्लब योगा चैंपियनशिप का आयोजन शनिवार को देशप्रिय क्लब में किया गया. उदघाटन योगदा आश्रम के स्वामी शिरानंद, स्वामी दिव्यानंद जी महाराज, डॉ रीना सेनगुप्ता व मुरारी लाल गुप्ता द्वारा किया गया. इस प्रतियोगिता को छह ग्रुप में आयोजित किया गया है. जिसमें बिहार, उत्तर प्रदेश, ओड़िशा व झारखंड के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. इसके ग्रुप ए में समृद्धि कुमारी पहले, अंकिता दूसरे और अध्विका विश्वकर्मा तीसरे स्थान पर रहीं. वहीं ग्रुप ए बॉयज में राजकुमार पहले, हर्षल कुमार दूसरे और जिज्ञांस सिंह तीसरे स्थान पर रहे. प्रतियोगिता के दूसरे दिन टाइटल राउंड व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जायेगा. इस अवसरपर प्रदीप कुंभकार, कोमल शेफाली चक्रवर्ती सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है