RSS News : हर वर्ष संघ की गतिविधियों से जुड़ रही 1.25 लाख युवा शक्ति : सुनील आंबेकर
12 जुलाई से चल रही अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक शनिवार को संपन्न हुई. बैठक में देशभर से 227 कार्यकर्ता शामिल हुए.
प्रमुख संवाददाता (रांची). राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि देश की युवा शक्ति काफी संख्या में संघ से जुड़ने की इच्छा व्यक्त कर रही है, और जुड़ भी रही है. संघ ने वर्ष 2012 में ज्वाइन आरएसएस के तहत एक ऑनलाइन माध्यम शुरू किया था. इसके तहत ऑनलाइन माध्यम से प्रतिवर्ष एक से 1.25 लाख युवा संघ के साथ विविध गतिविधियों में जुड़ रहे हैं. इस वर्ष भी जून के अंत तक 66529 लोगों ने संपर्क कर संघ से जुड़ने की इच्छा व्यक्त की है. श्री आंबेकर शनिवार को सरला बिरला विश्वविद्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
बैठक में देशभर से 227 कार्यकर्ता शामिल हुए
उन्होंने बताया कि 12 जुलाई से चल रही अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक शनिवार को संपन्न हुई. बैठक में देशभर से 227 कार्यकर्ता शामिल हुए. इसमें संघ के विभिन्न कार्य योजनाओं पर चर्चा और समीक्षा की गयी. विजयादशमी 2025 को (100 वर्ष पूरे होने पर) तक देश में संघ कार्य विस्तार को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सभी मंडल तथा शहरी क्षेत्रों में सभी बस्तियों में दैनिक शाखा का लक्ष्य तय किया गया है.संघ सीधे चुनाव के कार्य में नहीं लगता
एक सवाल के जवाब उन्होंने कहा कि संघ सीधे चुनाव के कार्य में नहीं लगता. संघ लोकमत परिष्कार, लोकमत जागरण का कार्य करता है. इस बार भी स्वयंसेवकों ने छोटी-छोटी गोष्ठियों के माध्यम से लोकमत परिष्कार का कार्य किया था. लोकतंत्र में लोक सबसे ऊपर है. सभी दल अपनी-अपनी बात लेकर जाते हैं और जनता ने उस पर अपना निर्णय दिया है. उसका सभी को सम्मान करना चाहिए.
धोखे, जबरन व लालच से नहीं होना चाहिए मतांतरण
श्री आंबेकर ने कहा कि धोखे से, जबरन, लालच से मतांतरण नहीं होना चाहिए. यह पूर्णतया गलत है. इसे रोकने के लिए कानून भी हैं. सभी को कानून का पालन करना चाहिए. जनसंख्या असंतुलन के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले ही सरसंघचालक मोहन भागवत अपने उद्बोधन में बता चुके हैं. जनसंख्या असंतुलन को लेकर समाज को भी चिंता करनी चाहिए और इस संबंध में जो भी करणीय होगा संघ उस दृष्टि से आगे बढ़ेगा.गलत था आपातकाल लगाना
एक सवाल के जवाब में श्री आंबेकर ने कहा कि आपातकाल लगाना गलत था. लोकतंत्र में ऐसी बातें नहीं होनी चाहिए. आपातकाल के विरोध में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने संघर्ष भी किया था और संघ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को प्रताड़ना भी झेलनी पड़ी थी. प्रेस वार्ता में झारखंड प्रांत संघ चालक सच्चिदानंद लाल, अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र कुमार व प्रदीप जोशी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है